दिन दहाड़े चोरी: सड़क पर खड़े गैस एजेंसी के ऑटो से खाली सिलेंडर चुरा ले गया स्कूटी सवार बदमाश
TISMedia@कोटा. शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि बेखौफ दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। शहर में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। हाल्या वाक्या कैथूनीपोल थाना क्षेत्र से सामने आया है। मोखापाड़ा इलाके में एक स्कूटी सवार बदमाश सड़क के किनारे खड़े गैस एजेंसी के ऑटो से खाली सिलेंडर चुराकर फरार हो गया। पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई। पीड़ित कर्मचारी हरलाल ने थाने में चोरी की शिकायद दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।
मात्र 49 सेकंड में चोरी
छत्रपुरा तालाब, विज्ञान नगर निवासी हरलाल नायक रविवार को गैस सिलेंडर सप्लाई के लिए मोखापाड़ा इलाके में आए थे। वो गली में सिलेंडर की सप्लाई करने के लिए सड़क पर ऑटो खड़ा करके गए थे। पीछे से स्कूटी सवार बदमाश आया और स्कूटी को गली में पार्क कर दिया। फिर गैस एजेंसी के ऑटो के पास खड़े होकर चारो तरफ नजर घुमाने लगा। मौका मिलते वह ऑटो में रखे खाली सिलेंडर को उठाकर बाहर निकालने में कामयाब हो गया, और स्कूटी पर सिलेंडर रखकर फरार हो गया। बदमाश ने मात्र 49 सेकंड में वारदात को अंजाम दिया। ऑटो में 11 सिलेंडर उपर रखे हुए थे। साथ ही नीचे का हिस्सा भरा हुआ था। जब कर्मचारी हरलाल ने वापस आकर देखा तो एक खाली सिलेंडर गायब था।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि पीड़ित हरलाल ने चोरी की शिकायत में बताया कि वह गली में सिलेंडर सप्लाई करने गया था। पीछे से अज्ञात बदमाश ने ऑटो में रखा खाली सिलेंडर चुरा लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी है। संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ भी कर रही है।