व्यापारी पर दिनदहाड़े फायरिंग का मामला: तीन दिन में पुलिस के हाथ लगे 4 आरोपी, पुरानी रंजिश में टूटा था हाथ जिसका बदला लेने के लिए की थी फायरिंग

TISMedia@कोटा. शहर में तीन दिन पहले सोमवार सुबह 11 बजे के करीब छावनी स्थित थोक फलसब्जी मंडी में दिन दहाड़े हुई फायरिंग के मामले में कोटा पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी इमरान उर्फ कालिया को पकड़ लिया है। इमरान ने पुरानी रंजीश का बदला लेने के लिए अपने 6 साथियों को वारदात को अंजाम देने फलसब्जी मंडी भेजा था।

जानकारी के मुताबिक इमरान भी पहले फल सब्जी मंडी में काम करता था। दरअसल अगस्त 2015 में इमरान और व्यापारी कैलाश मीणा के बीच किराया भाड़ा विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें इमरान का हाथ टूटा था। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दी गई थी। जिसके बाद से ही इमरान बदला लेने की फिराक में था। बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2020 में विज्ञान नगर थाने में दर्ज मामले में इमरान पिछले 6-7 महीने से फरार चल रहा था। इसी बीच उसने व्यापारी पर फायरिंग का प्लान बनाया।

READ MORE: पानी की किल्लत: पूर्व बीजेपी विधायक भवानी सिंह ने किया प्रदर्शन, 8 दिन में पाइप लाइन दुरुस्त करने की दी चेतावनी

चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पूरे मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों बदमाश फारिंग की वारदात के बाद बाइक से बारां भाग गए थे और वहां छबड़ा पार्वती नदी पर पार्टी कर रहे थे। इनमें आरोपी इमराल (30) उर्फ कालिया, सोहेल खान (24) उर्फ दुर्रानी उर्फ गोलू, इनायत हुसैन (24) और दानिश (20) उर्फ डोरेमॉन शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि इनमें मुख्य आरोपी इमरान पर जिले के विभिन्न थानों में 14 मामले, सोहेल पर 4, इनायत पर 2 और दानिश पर 1 मामला दर्ज है। चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि चारों बदमाश संजयगांधी नगर निवासी है।

READ MORE: बेखौफ बदमाश: सीसीटीवी में कैद हुई दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात, निशाना चूकने से बाल बाल बचा व्यापारी

पार्वती नदी के पास से दबोचा
जानकारी के अनुसार चारों बदमाश मध्यप्रदेश भागने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन उसके पहले पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया। इनके पास से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात में 7 बदमाश शामिल थे। 3 बदमाश अभी फरार है। जानकारी के अनुसार वारदात के बाद से बारां, बूदीं, कोटा सिटी व ग्रमीण की 4 टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस मुखबिर तंत्र की मदद से और सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों के पीछे थी। पुलिस को जानकारी मिली कि वारदात के बाद बदमाश अपने गांव इस्लामनगर में छुपे हुए है। पुलिस ने गांव पहुंच कर दबीश दी लेकिन बदमाश मौका देख कर वहां से भाग निकले। यहां से भागने के बाद बदमाश दो अलग-अलग गुटों में बंट गए। एक गुंट के चार बदमाश बारां जिले के छबड़ा कस्बे में पहुंच गए।

छबड़ा में बदमाश किसी सहयोगी की मदद से फरारी काट रहे थे। पुलिस टीम ने बदमाशों की बाइक पहचान ली थी जिसका पीछा करते हुए पुलिस छबड़ा के गुगोर किले पर पुहंची। जहां पुलिस को बदमाशों की बाइक पार्वती नदी के पास खड़ी मिली थी। यहां पुलिस की टीमों ने चारों ओर से घेराबंद करके बदमाशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

READ MORE: Corona Virus: बीते दिन देश में 1.03 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, 67,208 नए पॉजिटिव मिले

ये थी पूरी वारदात
सोमवार को सुबह 11 बजे के करीब छावली फलसब्जी मंडी में 6 बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर आए थे। इनमें तीन बदमाश दूर खड़े रहे। तीन बदमाश व्यापारी कैलाश मीणा की दुकान नंबर बी-65 के सामने आकर ‘कैलाश मीणा कैलाश मीणा’ चिल्लाने लगे। एक बदमाश बाइक से उतर कर आढ़त के व्यापारी पिता-पुत्र कैलाश मीणा (60) व महेश मीणा (31) पर फायरिंग करने लग गया। बदमाश ने 4-5 फायर कर दिए थे। निशाना चुकने से व्यापारी और दुकान पर बैठे कर्मचारी बाल-बाल बच गए थे। वारदात के बाद सभी 6 बदमाश फरार हो गए थे। फायरिंग से फल सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया था। वहीं, फायरिंग की पूरी वारदात मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शहर में नाकाबंदी करवा दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!