आईजी कार्यालय पर प्रदर्शन: महिलाओं के साथ घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं का आरोप- पुलिस के संरक्षण में हो रहा अवैध शराब का कारोबार
TISMedia@कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के बालाकुण्ड में 12 जून को अवैध शराब की शिकायत देने पर आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की। मामले में पुलिस के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर महिलाओं में आक्रोश है। इसको लेकर कांग्रेस कमेटी महामंत्री संजय यादव, पार्षद नवीन यादन ने महिलाओं का समर्थन किया। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने आईजी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। जहां दादाबाड़ी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।
कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय यादव और पार्षद नवीन यादव की अगुवाई में महिलाओं ने आईजी कार्यालय पर प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराएं नहीं लगाई और केस को भी कमजोर कर दिया। महिलाओं ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया कि विष्णु उर्फ बिच्छु और अन्य बालाकुण्ड क्षेत्र में पुलिस की संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार करते है। अवैध शराब की बिक्री के कारण दिनभर मोहल्ले में 20-25 आपराधिक प्रवृत्ति के लोग मौजूद रहते है। जो मोहल्ले की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और गंदी फब्तियां कसते है। इससे पूरे मोहल्ले का माहौल खराब हो गया है।
ये था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बता दें कि 12 जून को पीड़िता नेहा कंवर उनकी सास और मोहल्ले की अन्य महिलाओं के साथ अवैध शराब के कारोबार की शिकायत करने दादाबाड़ी थाने गई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि वहां आकर अवैध शराब कारोबारी विष्णु उर्फ बिच्छु को सतर्क कर दिया, जिसके बाद रात 12 बजे आरोपी ने 20-25 जनों के साथ मिलकर पीड़िता के घर पर हमला कर दिया। आरोपी तलवार, चाकू, हॉकी व बाइक के शोकर से लैस होकर आए और महिलाओं के साथ मारपीट और युवतियों व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। दूसरे दिन जब मारपीट की शिकायत लेकर थाने गए तो वहां उन्होंने मामला दर्ज नहीं किया। बाद में महिलाओं ने पार्षद के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना दिया तो पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए शांतिभंग में तीन लोगों को गिरफ्तार कर छोड़ दिया।
READ MORE: Corona Virus: बीते दिन देश में 1.03 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, 67,208 नए पॉजिटिव मिले
जानकारी के अनुसार बता दें कि आईजी रविदत्त गौड़ ने मामले में सख्त एक्शन लेने का आश्वासन दिया है। साथ ही कांग्रेस महामंत्री संजय यादव का कहना है कि अगर महिलाओं को न्याय नहीं मिला तो उनके साथ कांग्रेसजन सड़कों पर उतर जाएंगे। मंत्री शांति धारीवाल तक मामला पहुंचाया जाएगा। पुलिस अवैध शराब का कारोबार पनपा रही है और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को दबाया जा रहा है।