जेकेलॉन में बच्चों की मौत से जयपुर तक मचा हड़कम्प, अस्पताल को दौड़े कलक्टर और कमिशनर

-अब जेकेलॉन में शुरू होगा नीकू वार्ड, 6 डॉक्टर व 10 नर्सिंग स्टाफ होगा तैनात

कोटा. कोटा. जेकेलोन अस्पताल में बुधवार देर रात एक साथ 5 नवजात शिशुओं की मौत से चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। कलक्टर ने जांच बिठा दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बुधवार दोपहर को जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त जेकेलॉन अस्पताल पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही प्रसुताओं एवं नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए 12 बैड का नीकू वार्ड शुरू कर 6 चिकित्सकों तथा 10 नर्सिंगकर्मियों की अतिरिक्त नियुक्ति करने का निर्णय लिया।

BIG News: बच्चों की मौत से फिर दहला कोटा का जेकेलोन हॉस्पिटल

संभागीय आयुक्त ने आईसीयू, पीकू-नीकू वार्ड का निरीक्षण कर नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रबंधनों की जानकारी ली। उन्होंने सर्दी को देखते हुए वार्मर व आवश्यक उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखने और वार्ड में नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सकों को समय-समय पर भ्रमण कर देखभाल की जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को कोरोना के चलते अस्पताल के सभी वार्डो में साफ-सफाई रखने, कम्बल, बैड शीट, चद्दरों को समय पर बदलने, अस्पताल में अनावश्यक भीड़ नहीं होने देने को कहा।

Read More: बारां कलक्टर का पीए निकला करोड़ों का मालिक, सम्पति देख एसीबी हैरान

उन्होंने पोस्टनेटल वार्ड में प्रसुताओं को जागरूक करने के लिए आईईसी सामग्री लगाकर नवजात को दुग्धपान व देखरेख के बारे में प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। बैठक में नवीन वार्ड एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं के लिए 6 चिकित्साधिकारी तथा 10 नर्सिंग स्टाफ अन्य जगहों से नियुक्त करने का निर्णय लिया। चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को शाम के समय चैकअप राउंड को नियमित व प्रभावी करने का निर्णय लिया गया। मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी के मद से आवश्यक उपकरण खरीदे जाएंगे। बैठक में प्रचार्य मेडिकल कॉलेज एवं प्रशासक डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द दुलारा, शिशुरोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमृतलाल बैरवा सहित चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!