घूसखोर पीए का चौंकाने वाला खुलासा: ‘साहब’ के लिए ली थी रिश्वत, सरकार ने कलक्टर को किया निलंबित
बारां. अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस पर बुधवार देर शाम को कोटा एसीबी ने बारां जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पर छापा मारा। एसीबी टीम ( ACB ) ने यहां कलक्टर के पीए महावीर नागर को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा। पीए ने यह राशि पेट्रोल पम्प की एनओसी जारी कराने के लिए ली थी। इसमें एक लाख रुपए जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव को देने थे तथा शेष 40 हजार रुपए पीए को रखने थे। यह कार्रवाई कोटा एसीबी के एएसपी चंद्रशील ठाकुर की अगुवाई में की गई। एसीबी की कार्रवाई के बाद सरकार ने जिला कलक्टर को एपीओ कर दिया है। इस मामले में जिला कलक्टर से भी पूछताछ की जा रही है।
Read More: Kota में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा… 12 मजदूर दबे… कई लापता
एएसपी ठाकुर ने बताया कि अटरू निवासी गोविंद सिंह ने कोटा एसीबी कार्यालय में शिकायत दी थी कि उनके पेट्रोल पम्प की एनओसी जारी करने की एवज में पीए महावीर नागर जिला कलक्टर की ओर से 2.40 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। इस शिकायत से ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी व अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन को अवगत कराया गया। अतिरिक्त महानिदेशक की ओर से इस शिकायत के सत्यापन के निर्देश दिए थे। एएसपी ने बताया कि सत्यापन में शिकायत प्रमाणित पाई गई। इसके बाद कोटा से ब्यूरो की टीम ने बारां पहुंच कार्रवाई को अंजाम दिया। पीए नागर को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथ दबोच लिया गया।
Read More: कोतवाल ही चोर : एसीबी ने अपने ही अफसर को 80 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
1 लाख कलक्टर के और 40 हजार खुद के लिए
प्रारम्भिक पूछताछ में पीए नागर ने बरामद रिश्वत की राशि में से 1 लाख रुपए जिला कलक्टर राव तथा शेष 40 हजार रुपए खुद के लिए लेना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के बाद बारां की एसीबी की टीम सीआई ज्ञानचंद मीणा के नेतृत्व में पीए नागर के बाबजी नगर स्थित आवास की तलाशी लेने में जुटी हुई है।
Read More: कोटा अदालत में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : 500 की घूस लेते रीडर और क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार
कलक्टर की थी मिलीभगत
एएसपी ठाकुर ने बताया कि इस मामले में जिला कलक्टर इंद्रसिंह राव की संलिप्तता सामने आई है। रात साढ़े नौ बजे तक जिला कलक्टर से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। जिला कलक्टर को आरोपी बनाने का निर्णय पूछताछ के बाद ही होगा।
एसीबी की इस टीम ने की कार्रवाई
एएसपी एसीबी ठाकुर चंद्रशील के नेतृत्व में की गई ट्रेप की कार्रवाई को एसीबी कोटा सिटी के पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया, मनोज कुमार, नरेन्द्र सिंह, खालिक देवेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, बृजराज सिंह एवं मुकेश कुमार की टीम ने अंजाम दिया।