दर्दनाक मौत : 30 फीट ऊंचाई से लोहे की रेलिंग पर गिरा युवक, सिर के आर-पार हुआ सरिया
होर्डिंग लगाते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर गिरा युवक
TISMedia@Jodhpur. राजस्थान के जोधपुर में दर्दनाक हादसा हुआ। होर्डिंग लगाते समय एक युवक हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह नीचे गिरा। नीचे लोहे की रेलिंग में लगे सरिया उसके सिर के आर-पार हो गई। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना पर उदयमंदिर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। घटना रविवार की है। सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
Read More : अंधविश्वास : कोटा के मुक्तिधाम में तांत्रिक क्रिया, महिला की अस्थियां चोरी
पुलिस ने बताया कि हादसे में अकाल मौत का शिकार हुआ हेमराज (22) एक निजी एडवरटाइजिंग कम्पनी में काम करता था। कंपनी की तरफ से उसे एक होर्डिंग का काम सौंपा गया। रविवार को वह रेलवे स्टेशन रोड स्थित मुख्य डाकघर के पास में होर्डिंग लगाने का काम कर रहा था। इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे उसे करंट लगा जिससे वह झुलस गया और नीचे गिर गया।
Read More : 170 बीघा जमीन और खाते में 20 करोड़, फिर भी 17 से बंद पड़ी शुगर मिल
नीचे दीवार पर लगी रेलिंग के सरिए उसके शरीर में घुस गए। एक सरिया सिर के आर-पार निकल गया। इससे हेमराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक करीब 25 से 30 फीट की ऊंचाई से गिरा। मृतक के पिता हीरालाल मावर ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।