राजस्थान में 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 16 फरवरी से करें आवेदन
RSMSSB Recruitment 2021

TIS@Career. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने कृषि पर्यवेक्षक (कृषी परिक्षेत्र) के 882 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना वेबसाइट पर जारी की। 16 फरवरी 2021 से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पद
कृषि पर्यवेक्षक (गैर-टीएसपी) – 842
कृषि पर्यवेक्षक (टीएसपी) – 40
योग्यता
– अभ्यर्थी के पास बीएससी (कृषि) या बीएससी (उद्यान) या सीनियर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (10+2) कृषि के साथ होना चाहिए।
– राजस्थान की संस्कृती और देवनागरी लिपी हिंदी में लिखने-पढने का ज्ञान होना चाहिए।
READ MORE :RPSC SI Vacancy: राजस्थान पुलिस में निकली भर्ती जानिए पूरी प्रक्रिया…
आयु सीमा
आवेदन करने के वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नही होनी चाहिए। एससी / एसटी वर्गों के अभ्यर्थीयों को 5 साल की और ओबीसी के वर्ग के अभ्यर्थीयों को 3 साल की छूट दी गई है।
चयन मानदंड
लिखित परिक्षा (300 अंक)
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परीक्षण
READ MORE : kota coaching : Allen के 4 Students को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
एग्जाम पैटर्न
कृषि पर्यवेक्षक के लिए आरएसएमएसएसबी ऑफलाइन परिक्षा आयोजित कराती है। परिक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न होंगे, जिसमें सामान्य हिन्दी के 15, राजस्थान का सामान्य ज्ञान इतिहास एवं संस्कृति के 25, शस्य विज्ञान के 20, उद्यानिकी के 20, पशुपालन के 20 प्रश्न होंगे। परिक्षा का समय 2 घंटे का होगा। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और गलत उत्तर पर 1/3 कि निगेटिव मार्किंग होगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी (सीएल) / ईडब्ल्यूएस / ईबीसी अभ्यर्थी के लिए: 450/- रु
बीसी / ओबीसी (एनसीएल) अभ्यर्थी के लिए: 350/- रु
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी: 250/- रु
भुगतान मोड: ऑनलाइन
READ MORE : UGC NET EXAM ऑनलाइन होगी परीक्षा, 02 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया…
ऐसे कर सकते है आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2021 से शुरू होंगी। इसके लिए अधिकृत वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 मार्च 2021 है।