राजस्थान में सबसे ज्यादा कोटा में बने 31 हजार 413 युवा नए मतदाता
कोटा. निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसके तहत 29 नवम्बर व 6 दिसम्बर को राज्य में विशेष शिविर लगे। इसमें 5 लाख 30 हजार 227 नए मतदाता जोड़े गए। खास बात यह है कि नए मतदाताओं की कुल संख्या में से 31 हजार 413 मतदाता कोटा के हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा मतदाताओं को जोडऩे के साथ कोटा राजस्थान में पहले स्थान पर काबिज हो गया।
Read More : कैंची से काटा पत्नी का गला, लाश के पास बैठ खेलता रहा वीडियो गेम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार कोटा जिले में कुल 31 हजार 413, गंगानगर में 25 हजार 644 मतदाता तथा बीकानेर में 28 हजार 103 नए मतदाता जोड़े गए हैं। कोटा में विधानसभा क्षेत्रवार औसतन 5 हजार 236 आवेदन प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गंगानगर में 4 हजार 274 के साथ दूसरा तथा बीकानेर 4 हजार 15 आवेदन के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
Read More: भारत बंद : कोटा में बंद रहे बाजार, एशिया की सबसे बड़ी कृषि मंडी में पसरा सन्नाटा
जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जवल राठौड़ ने बताया कि 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर को आयोजित विशेष तिथियों के समय मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा उपस्थित होकर नाम जोडऩे, संशोधन तथा स्थानांतरित करने के आवेदन लिए गए। जिले में मतदाता सूची में नए नाम जोडऩे के लिए प्रपत्र-6 में 18 हजार 903 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि, सूची से नाम हटाने के लिए प्रपत्र-7 में 6 हजार 337 आवेदन और शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र-8 में 3 हजार 424 आवेदन प्राप्त किए। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र में एक भाग से दूसरे भाग में नाम स्थानांतरित करने के लिए प्रपत्र-8 क में 249 आवेदन आए। उन्होंने बताया कि जिले में विशेष अभियान के दौरान प्रवासी भारतीय का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।
Read More: कोटा अदालत में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : 500 की घूस लेते रीडर और क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार
विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में नाम जुड़वाने के लिए विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा में 1702, सांगोद में 634, कोटा उत्तर में 4709, कोटा दक्षिण में 5930, लाडपुरा में 4918 एवं रामगंजमंडी में 1010 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए प्रपत्र-7 में पीपल्दा में 1040, सांगोद में 520, कोटा उत्तर में 1560, कोटा दक्षिण में 1549, लाडपुरा में 983 एवं रामगंजमंडी में 685 आवेदन मिले। उन्होंने बताया कि नाम शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र 8 में पीपल्दा में 175, सांगोद में 282, कोटा उत्तर में 866, कोटा दक्षिण में 1245, लाडपुरा में 567 तथा रामगंजमंडी में 289 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं, विधानसभा क्षेत्र में एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में नाम स्थानांतरण के लिए पत्र 8 क में पीपल्दा में 43, सांगोद में 2, कोटा उत्तर में 123, कोटा दक्षिण में 40, लाडपुरा में 8 एवं रामगंज मंडी में 33 आवेदन प्राप्त हुए।