वार्डों के हाल देख भड़की महापौर, बोलीं-लापरवाह कर्मचारियों को तत्काल करें सस्पेंड
– महापौर ने चेताया, सफाई व्यवस्था में कौताही बर्दाश्त नहीं
– अधिकारियों व निरीक्षकों को दिए निर्देश
– सेक्टर कार्यालयों पर ली बैठक
कोटा. सफाई व्यवस्था में कौताही बरतने वाले कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। चेतावनी के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित सफाईकर्मी को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाएगा। कोटा उत्तर नगर निगम महापौर मंजू मेहरा ने बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे सफाई कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है। वे निगम क्षेत्र के वार्डों का दौरा कर सफाई व्यवस्था जांच रही है।
Read More : चलती कार का हाइवे पर फटा टायर, सड़क से उछल खेतों में पलटी, 5 दोस्तों की मौत, 6 की हालत नाजुक
शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महापौर मेहरा ने सोमवार को सूरजपोल में सेक्टर-6 कार्यालय पर अधिकारियों और निरीक्षकों की बैठक ली। इसमें पार्षदों से सफाई का फीडबैक लिया गया। सफाई व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही से नाराज महापौर मेहरा ने कहा कि ऐसे सफाई कर्मचारी जो लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं, उनके निलम्बन की कार्रवाई तत्कालत की जाए। सफाई में किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा टिपर नियमित रूप से कचरा संग्रहण नहीं कर रहे हैं और उन पर लगे हेल्पर भी सही ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं तो उन टिपरों के संवदेकों को नोटिस जारी किए जाएं। वार्डों में रखे कचरा पात्रों से कचरा उठाने के लिए लिफ्ट वाहन का उपयोग रोजाना किया जाए, ताकि कचरा इधर-उधर नहीं फैला रहे।
Read More : कुख्यात अपराधियों का गिरोह जंगल में रच रहा था खौफनाक साजिश, बारां पुलिस ने दबोचा
बैठक में समस्याओं की समीक्षा के दौरान पाया गया कि इस सेक्टर क्षेत्र के वार्डों में छोटे कचरा पात्र पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं। इस पर उन्होंने निगम में उपलब्ध छोटे कचरा पात्र तत्काल जरूरत की जगहों पर रखे जाने के निर्देश दिए। साथ ही नाले की सफाई को भी कहा। बैठक में स्थानीय पार्षद जमना बाई, अजय सुमन, शबनम कुरैशी, नसरीन मिर्जा, आसिम खान, स्वास्थ्य अधिकारी सतीश मीना, सहायक अभियन्ता सचिन यादव, ओ.एस. अशोक जैन मौजूद रहे।