कोटा थर्मल ने कुन्हाड़ी के लोगों को दी सामुदायिक भवन की सौगात

कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने किया उदघाटन

  • थर्मल कर्मचारियों के साथ-साथ नदी पार इलाके लोगों को मिलेगा किराए पर
  • तीन कमरे, बड़े टीन शेड हॉल और गार्डन में हो सकेगा करीब 300 लोगों का आयोजन

कोटा. कोटा ही नहीं उत्तर भारत के लाखों घरों को सालों से रोशन कर रहा कोटा सुपर तापीय विद्युत गृह (कोटा थर्मल) अब नदी पार इलाके के लोगों को खुशियां भी बांटेगा। शादी-समारोह के आयोजन के लिए इस इलाके में सालों से अत्याधुनिक सामुदायिक भवन की कमी लोगों को खल रही थी। जिसे थर्मल प्रशासन ने सोमवार को पूरा कर कर दिया।

कोटा थर्मल ने सामाजिक उत्तरदायित्व योजना (सी.एस.आर. पॉलिसी) के तहत थर्मल आवासीय परिसर के सामने सामुदायिक केंद्र निर्माण कराया है। सोमवार को कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अमित धारीवाल ने इसका उदघाटन किया। इस मौके पर धारीवाल ने कहा कि रोशनी की नींव पर खड़ा यह सामुदायिक भवन थर्मल कर्मचारियों के साथ-साथ इलाके के लोगों की जिंदगी में खुशियों की सौगात लेकर आएगा।

थर्मल कर्मियों को मिलेगा आधे किराए पर
कोटा थर्मल के मुख्य अभियंता वी.के. गोलानी ने कहा कि शहर के नदी पार क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम स्थल की खासी कमी थी। जहां अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एक ही परिसर में कई कार्यमक्रम आयोजित किए जा सकें। थर्मल प्रशासन ने सीएसआर के जरिए इस कमी को पूरा करने का संकल्प लिया था। जिसे आज पूरा भी कर दिया गया।

सिर्फ 14 हजार रुपए किराया
संयुक्त निदेशक कार्मिक हेमंत मदान ने बताया कि सामुदायिक भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तीन कमरे, एक बड़ा हॉल और लॉन स्थापित किया गया है। यहां 300 से ज्यादा लोगों के आयोजन की जगह है। थर्मल कर्मचारियों को एक दिन के लिए पूरा सामुदायिक भवन महज 14 हजार रुपए में किराए पर दिया जाएगा। जबकि आसपास के इलाके के लोगों को 28 हजार रुपए में यह सुविधा मिल सकेगी। मदान ने बताया कि जिन लोगों को छोटे आयोजन करने हैं वह कमरे, हॉल और लॉन अलग-अलग भी ले सकते हैं। हॉल 8 हजार रुपए, कमरे 16 हजार और पूरा भवन 28 हजार रुपए में मिलेगा। हालांकि थर्मल कर्मचारियों के लिए इसका आधा ही किराया रखा गया है।

यह रहे मौजूद
सामुदायिक भवन के उदघाटन अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता संजय फोतेदार और मुख्य लेखा नियत्रंक बी.के अग्निहोत्री के साथ कोटा थर्मल के अधिकारी, कांग्रेस कोटा उत्तर के ब्लॉक अध्यक्ष राजीव आचार्य, पार्षद दुष्यन्त तोषी, हरिओम सुमन, लटूर सेनी, मनोज मेघवाल, अभिमन्यु सुराणा, गोपाल, रूद्र प्रताप सिंह और अन्नू टेलर आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!