कहर: मौत बनकर टूट रहा कोरोना, देश भर में 3645 मरीजों की मौत

कोटा. देश में कोरोना की दूसरी लहर प्रतिदिन विकराल रूप लेती नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण के हर रोज 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही मरीजों की मौत का आंकड़ा भी दिल दहला देने वाला  नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3 हजार 645 मरीजों ने दम तोड़ा। इस दौरान 2 लाख 69 हजार 507 मरीजों ने कोरोना को मात देकर कोरोनामुक्त हुए।

एक दिन में 3 हजार 645 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से गुरुवार सुबह जारी आंक़ड़ो के मानें तो पिछले 24 घंटों में 3 लाख 79 हजार 257 नए मामले सामने आए है। इस के साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 83 लाख 76 हजार 524 हो चुका है। इस दौरान कोरोना महामारी से 3 हजार 645 संक्रमितों की जान चली गई, जिस के साथ ही कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2 लाख 4 हजार 832 पहुंच चुकी है।

READ MORE: COVID-19 : सीएम के घर पहुंचा कोरोना, राजस्थान में 120 लोगों की उखड़ी सांसें

देश में कुल 1.50 करोड़ से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त
इस बीच बीते दिन में 2 लाख 69 हजार 507 मरीज कोरोना महामारी से जीत हासिल कर स्वस्थ भी हुए। इस के साथ ही देश में कुल 1 करोड़ 50 लाख 86 हजार 878 मरीज इस बीमारी से लड़कर स्वस्थ हो चुके है। वहीं सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 30 लाख पार कर 30 लाख 84 हजार 814 पहुंच चुका है।

सक्रिय मामलो की दर बढ़ रही
केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में लगातार बढ़ रहे सक्रिय मरीजों के मुकाबले कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों में गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में रिकवरी दर कम हो कर 82.10 फीसदी हो गई है। इस के साथ ही सक्रिय मामलों की दर बढ़ कर 16.79 प्रतिशत हो चुकी है। वहीं मृत्युदर घट कर 1.11 फीसदी हो गई है।

READ MORE: प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने कोरोना से बचाव के लिए दे दी अपनी पूरी विधायक निधि

देश में अब तक टीकाकरण और जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद कि तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक देश में अब तक कुल 28 करोड़ 44 लाख 71 हजार 979 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिस में से 17 लाख 68 हजरा 190 नमूनों की जांच बुधवार को की गई है। इस के साथ ही देश में बीते दिन 21 लाख 93 हजार 281 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल 15 करोड़ 20 हजार 648 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!