VIDEO : हॉस्टल संचालकों ने घेरा माकन का काफिला, सुरक्षाकर्मियों ने धकेला तो जमकर लगे नारे

-माकन के स्वागत को उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़
-कोरोना गाइड लाइन की जमकर उड़ी धज्जियां
TISMedia@Kota. अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं। शुक्रवार को वे कोटा पहुंचे। दोपहर 12.30 बजे माकन के साथ चल रहे नेताओं का काफिला जैसे ही बूंदी रोड स्थित बडग़ांव पहुंचा तो उनका सामना हजारों की संख्या में सामने खड़े कार्यकर्ताओं से हुआ। अपने-अपने नेताओं के पक्ष में नारे बुलंद कर माकन को स्थानीय कद्दावर नेताओं की ताकत व अहमियत का एहसास करा रहे थे। स्वागत-सत्कार को उमड़ी भीड़ ने कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हलांकि अधिकतर लोगों के मुंह पर मास्क जरूर थे लेकिन सोशल डिस्टेसिंग का बिलकुल भी ख्याल नहीं रखा गया। भीड़ देखते हुए माकन व उनके साथ आए प्रदेश स्तरीय नेता भी गाड़ी से नीचे नहीं उतरे। उन्होंने गाड़ी में ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को रास्ते से हटाया, तब जाकर काफिला आगे बढ़ सका।
Read More : यहां 200 रुपए में बिकते हैं ब्रांडेड कम्पनियों के महंगे मोबाइल, जानिए कैसे…
शिक्षा मंत्री का किया विरोध
राजस्थान प्रभारी माकन के साथ आए कोटा आए शिक्षा मंत्री व राजस्थान प्रभारी गोविंद सिंह डोटासरा के काफिले को न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन व कोटा बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने घेर लिया। हॉस्टल संचालक गाड़ी के सामने आ गए और दोनों ही बड़े नेताओं से उतरकर अभिनन्दन स्वीकार करने का निवेदन करने लगे। सैकड़ों की संख्या में हॉस्टल संचालक एकत्रित होने के कारण माकन व डोटासरा वाहन से नीचे नहीं उतरे। हॉस्टल संचालकों ने कोचिंग संस्थान शुरू करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान सुरक्षा दस्ते से उनकी नोंकझोंक भी हो गई। इस बीच हॉस्टल संचालकों ने कार में ही माकन व डोटासरा से प्रदेश में स्कूल व कोचिंग शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर माकन कोटा आए है, सरकार की उपलब्धियां बताईं। पूरे दिन में कई पॉलिटिकल संदेश दिए।
Read More : कोटा में चाकूबाजी: कांग्रेस राज में कांग्रेस नेता के बेटे की निर्मम हत्या, पूर्व पार्षद के बेटे सहित 2 गंभीर