गहलोत का फरमान : राजधानी में बैठ अब मंत्री नहीं काट सकेंगे मौज, गांव तक दौड़ेगी ‘सरकार’

TISMedia@Kota.  तमाम झटके झेलने के बाद भी दो साल से सूबे की सत्ता में कायम कांग्रेस सरकार अब विपक्षियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में जुटी है। सरकार के मंत्री अब राजधानी के वातानुकूलित दफ्तरों में बैठकर मौज नहीं काट सकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फरमान जारी किया है कि उन्हें अब गांव तक की दौड़ लगानी ही होगी। ताकि, आमजन की शिकायतें सीधे सरकार तक पहुंच सकें और उनका समय रहते समाधान किया जा सके। इसके लिए जिलों के प्रभारी मंत्रियों को महीने में कम से कम दो दिन ब्लॉक स्तर पर जनसुनवाई करनी ही पड़ेगी।

VIDEO : हॉस्टल संचालकों ने घेरा माकन का काफिला, सुरक्षाकर्मियों ने धकेला तो जमकर लगे नारे

एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम में कोटा आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने TIS_Media से विशेष बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में कांग्रेस के सुशासन के वायदे को साकार करने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे हैं। जिसमें सरकार को राजधानी से बाहर निकाल कर जनता के बीच लाना पहली प्राथमिकता है। इसके बाद उन्होंने बूंदी रोड स्थित एक रिसोर्ट में कांगे्रस के संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। यहां विधायकों, जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों सहित जनप्रतिनिधियों से संवाद कर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया।

Read More : यहां 200 रुपए में बिकते हैं ब्रांडेड कम्पनियों के महंगे मोबाइल, जानिए कैसे…

गांवों तक दौडेंगे प्रभारी मंत्री
राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश दिए हैं कि सभी प्रभारी मंत्री महीने में दो दिन अपने प्रभार वाले जिलों में जाएं। साथ ही ब्लॉक मुख्यालय का भी दौरा करें, ताकि वहां के लोगों की जनसुनवाई हो और लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।

Read More : कोटा में चाकूबाजी: कांग्रेस राज में कांग्रेस नेता के बेटे की निर्मम हत्या, पूर्व पार्षद के बेटे सहित 2 गंभीर

संवाद कार्यक्रम में ये मिले सुझाव
– कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने संगठन को अधिक महत्व दिए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं का मानना है कि संगठन से जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं, इसलिए हमारे संगठनों को महत्व दिया जाना चाहिए।
-विभिन्न जिलों के बनाए गए प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय के साथ यदि ब्लॉक मुख्यालय पर भी आएं तो हमें बेहतर काम करने का मौका मिलेगा। इस पर माकन ने सहमति जताई।
-संवाद कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, श्रम कारखाना मंत्री टीकाराम जुली, पूर्व प्रदेश महासचिव पंकज मेहता, उत्तर नगर निगम महापौर मंजू मेहरा और दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल व राखी गौतम सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!