रक्तवीरों को सलाम: 427 प्लाजमा डोनेट कर मरीजों का हमदर्द बना कोटा लॉयंस क्लब

कोटा. कोरोना काल में लोगों की बढ़-चढ़कर सेवा कर रहे कोरोना वॉरियर्स की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। इस कठिन समय में कोटा का लायंस क्लब बीमार लोगों का हमदर्द बना है। अब तक 427 रोगियों को प्लाजमा दान कर उनकी जान बचाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मंगलवार को एक महिला रोगी को क्लब द्वारा प्लाजमा डोनेट किया गया।

Read More : मंत्री धारीवाल का इशारा : अब लाइब्रेरी बयां करेगी कोटा का गौरवशाली इतिहास

टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में भर्ती विमला शर्मा को बी-पॉजिटिव प्लाज्मा की जरूरत थी। महिला के परिजनों द्वारा क्लब सदस्यों से सम्पर्क करने पर टीम ने लोगों को संदेश भेजे। इस पर तलवंडी निवासी लायंस क्लब हाडौती अध्यक्ष नितिन अग्रवाल एमबीएस ब्लड बैंक पहुंचे और बी-पॉजिटिव प्लाजमा दान किया।

Read More : दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों के समर्थन में कोटा की सड़कों पर उतरे कांग्रेसी

प्लाजमा डोनर अग्रवाल ने कहा कि जो लोग कोरोना नेगेटिव हुए हैं उन्हें सेवाभाव से प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब में सेवा को संस्कार के रूप में देखा जाता है। उन्होंने बताया कि महिला रोगी की बेटी पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसने क्लब के सेवाभावी कार्य से प्रेरित होकर प्लाजमा डोनेट करने की इच्छा जाहिर की है। कोटा शहर में अब तक प्लाज्मा का आंकडा 427 पर पहुंच गया है। इस अवसर पर नितिन मेहता, मोहित दाधिच, महेन्द्रा वर्मा , आनंद मिश्रा सहित कई लोगों का विशेष सहयोग रहा।

Read More : मौत की रफ्तार : हवा में दौड़ रही कार डम्पर से टकराई, 3 दोस्तों की मौत, 2 की हड्डियां चकनाचूर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!