Curfew : एक बार फिर से आप होने वाले हैं घरों में कैद, जानिए, कब से लगेगा कर्फ्यू
कोटा. साल 2020 चंद दिनों में अलविदा होने को है। हर साल की तरह इस साल भी आप न्यू ईयर पार्टी की तैयारी कर रहे हैं तो जरा ठहरिए, इस बार आप नए साल का जश्न नहीं मना पाएंगे। क्योंकि, साल की आखिरी रात आप घरों में ही कैद रहने वाले हैं। दरअसल, नई कोरोना गाइड लाइन के अनुसार 31 दिसम्बर को शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस कारण 31 दिसंबर को शहर में नए साल की धूम नहीं रहेगी। न ही कोई आतिशबाजी कर पाएगा और न ही होटल या प्राइवेट जगहों पर पार्टी होगी। कफ्र्यू के कारण साल की आखिरी रात में लोग घरों में कैद रहेंगे।
Read More : यहां 200 रुपए में बिकते हैं ब्रांडेड कम्पनियों के महंगे मोबाइल, जानिए कैसे…
हर साल न्यू ईयर पर शहर की होटलें, रेस्टोरेंट व मैरिज गार्डनों में कोई पार्टी का आयोजन नहीं होगा। यदि इनमें से किसी भी जगह न्यू ईयर सेलिब्रेशन होता मिला तो गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। साथ ही संबंधित लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। दरअसल, राजस्थान सरकार की यह कवायद संक्रमण रोकने के लिए की जा रही है।
Read More : शिक्षा मंत्री का इशारा : राजस्थान में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कोचिंग संस्थान
रात 2 बजे तक रहती थी धूम
हर साल न्यू ईयर पर होटल, रेस्टोरेंट व मैरिज गार्डनों में रात 2 बजे तक सेलिब्रेशन की धूम रहती थी। युवा एक बजे तक होटलों में जश्न मनाते नजर आता था। 31 दिसम्बर की रात जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुचती, तो आसमान में आतिशबाजी की रोशनियों नजर आती थी। जमकर धमाल होता था। रात में ही केक व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को नए साल की बधाई दी जाती थी। लेकिन, इस बार कोरोना संक्रमण के कारण शाम 7 बजे ही होटल, रेस्टोरेंट व मैरिज गार्डनों पर ताला लगाना पड़ेगा। गाइड लाइन के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज होगा।
VIDEO : नए साल में बटेंगी सियासी रेवडिय़ां, जानिए किस-किस की झोली में गिरेगी ‘लाल बत्ती‘