खुशखबरी : 6 करोड़ कर्मचारियों को मिला नए साल का जबरदस्त तोहफा, सरकार ने खातों में भेजी धनराशि

TISMedia@नई दिल्ली. देशभर के 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने नए साल का जबरदस्त तोहफा दिया है। अब कर्मचारियों को केंद्रीय भविष्य निधि संगठन द्वारा पीएफ राशि का 8.5 प्रतिशत ब्याज का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। श्रम मंत्रालय ने ब्याज की राशि खातों में भेजना भी शुरू कर दिया है।

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पीएफ खाताधारकों के भविष्य निधि खातों में ब्याज की एकमुश्त रकम जमा करने पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। केंद्रीय भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के इस फैसले से 6 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ ग्राहकों को लाभ होगा। गंगवार ने बताया कि विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की है कि ग्राहकों को साल की पहली तारीख से ही यह लाभ मिलना शुरू हो जाए।

Read More : MBBS व BDS सीटों पर Admission के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन कल से

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने TISMedia से विशेष बातचीत करते हुए कहा किहम जानते हैं कि साल 2020 में हालात हमारे पक्ष में नहीं रहे।” जब हमने वर्ष 2020 की शुरुआत में कहा था कि हम वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि पर 8.5 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करने का प्रयास करेंगे तो लोग काफी आश्चर्यचकित थे। “आज मैं उस वादे को पूरा कर रहा हूं।” इससे पहले सितम्बर में, ईपीएफओ ने दो अलग-अलग किश्तों में ब्याज राशि भेजने का फैसला किया था लेकिन बाद में मंत्रालय ने ग्राहकों के खाते में एक ही किश्त में 8.5 प्रतिशत की पूरी राशि ट्रांसफर करने का फैसला लिया। जिसे हमने पूरा भी कर दिखाया।

Read More : कोटा में रात आधे घंटे झमाझम बरसे मेघ, तेज बारिश के साथ सर्द हवाओं ने छुड़ाई धूजणी

घर बैठे कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस
पीएफ ग्राहक एसएमएस या मिस्ड कॉल के साथ-साथ उमंग ऐप और यूनिफाइड पोर्टल के जरिए घर बैठे अपना पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके अलावा 011-22901406 पर मिस्ड कॉल के जरिए भी आप पीएफ बैलेंस के बारे में जान सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!