VIDEO : चलती कार का हाइवे पर फटा टायर, सड़क से उछल खेतों में पलटी स्कॉर्पियो, 5 दोस्तों की मौत, 6 की हालत नाजुक
कोटा. कोटा-बारां नेशनल हाइवे पर रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 5 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि, 6 युवक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कार के टायर फटने से होना बताया जा रहा है। फिलहाल स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाइवे एम्बुलेंस के कम्पाउंडर जावेद खान ने बताया कि बारां से कोटा आ रही स्कोर्पियों में करीब 11 युवक सवार थे। वे सभी कैथून जा रहे थे। इसी दौरान शाम 6 बजे सीमलिया थाना क्षेत्र के कराडिय़ा-पोलाई गांव के पास अचानक कार के टायर फट गए। जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वह पलटती हुई सड़क से खेतों में जा पहुंची। हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक का अस्पताल लाते समय रास्ते में दम टूट गया। वहीं, 6 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
Read More : सड़कों पर उतरा स्कूल शिक्षा परिवार, बोले-सरकार को दिखाएंगे ताकत, हर हाल में लेंगे पैसे
सड़क से उछल खेतों में पहुंची कार
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक से टायर फट गया। जिसके चलते स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और पलटी खाते हुए हाइवे से नीचे खेतों में चली गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस से घायलों को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Curfew : एक बार फिर से आप होने वाले हैं घरों में कैद, जानिए, कब से लगेगा कर्फ्यू
हादसे में इनकी हुई मौत
सड़क हादसे में अकाल मौत का शिकार हुए सभी युवक कैथून निवासी हैं। मृतकों में बिलाल (40) पुत्र बशिर, राशिद (35) पुत्र अलीजान, हसन (40) पुत्र शौकत अली, परवेज (35) पुत्र कादर व मुजाहिद (28) पुत्र अब्दुल वहीद शामिल हैं। जबकि, गंभीर घायलों में आशिक, तालिब व मुस्तफा, आशिक, रविद, हलीम हुसैन शामिल हैं।
Read More : कोटा में चाकूबाजी: कांग्रेस राज में कांग्रेस नेता के बेटे की निर्मम हत्या, पूर्व पार्षद के बेटे सहित 2 गंभीर
एक ही मोहल्ले के थे सभी युवक
जानकारी के अनुसार हादसे में मृत व घायल सभी युवक कैथून निवासी हैं और एक ही मोहल्ले में रहते हैं। ये सभी बारां में किसी कार्यक्रम में गए थे। वहां से कैथून कोटा लौट रहे थे, तभी कोटा-बारां हाइवे पर ये हादसा हो गया।