VIDEO: हाईटेक चोरी: कार में आए चोर और नीचे उतरे बिना ही उड़ा ले गए ‘सफारी’
कोटा. सर्दी बढऩे के साथ ही शहर में चोरी की वारदातें भी बढऩे लगी है। ( Vehicle theft ) सूने मकान व वाहन चारों के निशाने पर हैं। दिनभर पॉश इलाकों में घूमकर रैकी करते हैं और रात को मौका मिलते ही आभूषण, नकदी व वाहनों पर हाथ साफ कर जाते हैं। बदमाश अब हाईटेक तरीके अपनाकर वारदात को अंजाम देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला कुन्हाड़ी इलाके में सामने आया है। यहां एक वकील के घर के बाहर खड़ी सफारी कार को चोर चुराकर ले गए।
Read More: गिर जाएंगी राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकारें, भाजपा ने खेला ऐसा पॉलिटिकल गेम
खास बात यह है कि चोरों ने बिना लॉक तोड़े ही वारदात को अंजाम दे गए। इतना ही नहीं ये चोर स्विफ्ट डिजायर कार से आए और हाईटेक तरीके से लैपटॉप की मदद से कार का लॉक तोड़ दिया और पलक झपकते ही सफारी उड़ा ले गए। चोरी की वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीडि़त वकील ने कुन्हाड़ी थाने में चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Read More: 100 का आंकड़ा पार होते ही मैरिज हॉल का लाइसेंस होगा निरस्त
जानकारी के अनुसार कुन्हाड़ी के कैलाशपुरी निवासी वकील अशोक चौधरी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। गाड़ी में हाईटेक डिजिटल लॉक लगा हुआ था। गाड़ी को छूने पर सायरन बजता था। चोर स्विफ्ट कार में आए और बैठे- बैठे सफारी का हाईटेक लॉक तोड़ दिया। इसके बाद कार लेकर बूंदी की तरफ फरार हो गए। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। उन्होंने बताया कि सुबह जब घर से अदालत के लिए निकले तो घर के बाहर कार नहीं थी। वारदात का पता लगते ही कुन्हाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।