भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जंग का एलान करने वाले वॉरियर्स का एसीबी ने किया सम्मान
ट्रेप कार्रवाई के बाद किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा, परिवादियों ने किया साझा
कोटा. देशभर में हर साल 9 दिसम्बर को भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोध दिवस के रूप में मनाया जाता है। एसीबी राजस्थान इसे कृतज्ञता दिवस के रूप में मना रही है। कोटा में बुधवार को एसीबी चौकी में घूसखोरों को उनके अंजाम तक पहुंचाने व उनके खिलाफ जंग-ए-एलान करने वाले परिवादी व विसलब्लोअर्स को सम्मानित किया गया।
Read More: कोटा अदालत में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : 500 की घूस लेते रीडर और क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार
एसीबी एएसपी ठाकुर चन्द्रशील की अध्यक्षता में 17 परिवादी व विसलब्लोअर्स का सम्मान किया। इस मौके पर एसीबी ने परिवादियों से ट्रेप कार्रवाई के बाद आने वाली आई दिक्कतों व परेशानियों के सम्बंध में चर्चा की। कार्यक्रम में कोटा, बारां, झालावाड़ सहित अन्य जिलों से परिवादियों ने शिरकत की। चंद्रशील ने कहा कि परिवादियों की मदद से ही भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम सफल हो रही है। हाल ही में हेल्प लाइन ने एप्रोच आसान की है। इस दौरान पुराने परिवादी विसलब्लोअर्स की परेशानी जानी और समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही हेल्पलाइन के बारे में बताया।
Read More: कैंची से काटा पत्नी का गला, लाश के पास बैठ खेलता रहा वीडियो गेम
परिवादियों ने बताई पीड़ा
बापू कॉलोनी कुन्हाड़ी निवासी एक परिवादी ने कहा कि अभी तक पीएम आवास योजना की किश्त रिलीज नहीं हुई। परिवादी की शिकायत पर एसीबी टीम ने जून 2020 में यूआईटी में कार्रवाई की थी। परिवादी से पीएम आवास योजना की किश्त जारी करने के एवज में 40 हजार की रिश्वत मांगी थी। वहीं एक परिवादी ने ट्रेप की राशि ब्याज सहित नहीं मिलने की पीड़ा बताई।