ट्रेन यात्रियों के टिकट चेक कर धौंस जमा रहा था फर्जी टीटी, वसूली से पहले ही धरा गया
कोटा. कोटा जंक्शन पर शनिवार को एक फर्जी टीटी अवध एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के टिकट चेक करता धरा गया। फर्जी टीटी की सूचना स्टेशन पर तैनात हेड टीटी को लगी तो उससे अधिकार पत्र मांगा गया। फर्जी टीटी बगलें झांकने लगा। इसके बाद उसे जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Read More : पुलिस के हत्थे चढ़े अब तक के सबसे शातिर वाहन चोर, मोबाइल-हेलमेट के दम पर उड़ाई 10 लाख की बाइक 25 बाइक
दरअसल बांद्रा से गोरखपुर की ओर जाने वाली अवध एक्सप्रेस जब कोटा स्टेशन पर आई तो आरोपी न्यू रेलवे कॉलोनी निवासी अमित कुमार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के टिकट चेक करने लगा। इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर कार्यरत हैडटीसी अजय कटवाल को मिली। वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी से चेकिंग के लिए दिया जाने वाला अधिकार पत्र मांगा। अमित के पास अधिकार पत्र नहीं मिला तो उसे जीआरपी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जीआरपी पुलिस ने हैड टीसी अजय कटवाल की रिपोर्ट पर आरोपी अमित कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. अमित के पिता रेलवे विभाग कोटा में पीडब्ल्यूआई के पद पर कार्यरत हैं।
Video : कोटा में कांग्रेसियों का हाईवोल्टेज ड्रामा : मोदी सरकार के बजाए पुलिस का कर बैठे विरोध, फिर हुआ ये…