BIG News: आखिर जंगल में क्यों 3 महीने तक छुपी रही हॉस्टल से भागी ये 3 लड़कियां…

– पुलिस ने बिजोलिया के जंगल से किया दस्तयाब
कोटा. मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम ने छावनी स्थित कन्या छात्रावास से भागी 3 बालिकाओं को दस्तयाब किया है। टीम ने भीलवाड़ा के बिजोलिया इलाके से 3 किलोमीटर जंगल से इन्हें दस्तयाब किया। तीनों बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहाँ से उन्हें अस्थाई शेल्टर करवाया।
Read More: मामा ने किया भांजी का अपहरण, कोर्ट मैरिज से था नाराज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मानव तस्करी विरोधी यूनिट कोटा प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 22 सितम्बर को छावनी सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास से रात में 5 बालिकाएं खिड़की तोड़कर छज्जे के रास्ते से भाग गई थी। जिस पर गुमानपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई थी। एक बालिका को पूर्व में ही दस्तयाब किया जा चुका था। चार बालिकाएं गुमशुदा थी। गुमशुदा बालिकाओं की तलाशी के लिए टीम का गठन किया।
Read More: कलेजे के टुकड़ों को सही सलामत देख मां-बाप की आंखों से छलक पड़े खुशी के आंसू
टीम के सदस्यों ने चित्तौडगढ़, बिजौलिया, सिंगोली (मध्यप्रदेश) में सघन तलाश की। मुखबिर की सूचना पर टीम चौकी कास्या (बिजौलिया) पहुंची। करीब 3-4 किमी घने जंगलों में उबड-खाबड रास्तों में पैदल चलकर तीनों बालिकाओं को दस्तयाब किया। तीनों बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर अस्थाई शेल्टर करवाया।