अवैध हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर
कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ( Illegal weapons Smuggling ) आरोपी के जरिए पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े लोग और हथियार तस्करों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए एएसपी प्रवीण जैन, डिप्टी घनश्याम व गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज सिकरवार के नेतृत्व में डीएसटी की विशेष टीम गठित की गई।
Read More: वारदात अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे बदमाश, पुलिस ने हथियारों के साथ दबोचा
थानाधिकारी सिकरवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि छावनी बंगाली कॉलोनी निवासी साबिर उर्फ भूरी (31) संदिग्ध हालत में घूम रहा है। उसके पास अवैध हथियार हो सकते हैं। इस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो देसी कट्टे, एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी साबिर गुमानपुरा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ संगीन मामलों में विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज है। आरोपी अमन बच्चा गैंग का सदस्य है। हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।