सड़कों पर उतरा स्कूल शिक्षा परिवार, बोले-सरकार को दिखाएंगे ताकत, हर हाल में लेंगे पैसे
कोटा. आरटीई के बकाया भुगतान की मांग को लेकर निजी स्कूल संचालक सड़कों पर उतर आए। स्कूल शिक्षा परिवार ( निजी स्कूल संचालक संगठन) के सदस्य सर्किट हाउस से रैली के रूप में कलक्ट्री पहुंचे और यहां धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में जिलेभर के निजी स्कूल संचालक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार आसानी से नहीं सुनती। चार आदमी जाएंगे तो सुनवाई नहीं होगी। जब ज्यादा संख्या में धरना-प्रदर्शन किया जाता है तो सरकार को ताकत नजर आती है। हमें हमारे पैसे चाहिए।
Curfew : एक बार फिर से आप होने वाले हैं घरों में कैद, जानिए, कब से लगेगा कर्फ्यू
स्कूल शिक्षा परिवार जिला अध्यक्ष जमना शंकर प्रजापति ने बताया कि आरटीई का भुगतान नहीं होने से शहर व ग्रामीण के लगभग 800 स्कूल संचालक परेशान हंै। मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र जिला कलक्टर को सौंपा है। जिसमें आरटीई के पैसे का भुगतान व कांग्रेस घोषणा पत्र में किए गए वादों को लागू करवाने की मांग की है।
Read More : यहां 200 रुपए में बिकते हैं ब्रांडेड कम्पनियों के महंगे मोबाइल, जानिए कैसे…