मंत्री धारीवाल का इशारा : अब लाइब्रेरी बयां करेगी कोटा का गौरवशाली इतिहास
जनसुनवाई : यूडीएच मंत्री धारीवाल ने अपने आवास पर सुनी लोगों की समस्याएं
– 150 मामलों में सबसे ज्यादा तबादले, नगर निगम, यूआईटी और बिजली से संबंधित आई शिकायतें
– मंत्री ने शहर के विकास कार्यों का किया निरीक्षण
कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा स्थित अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई की। लोगों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अफसरों को त्वरित कार्रवाई कर समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान 150 से ज्यादा मामले आए। जिसमें सबसे ज्यादा तबादले, नगर निगम, यूआईटी, बिजली समस्याओं से संबंधित थे। करीब डेढ़ घंटे जनसुनवाई के बाद धारीवाल जयपुर के लिए रवाना हो गए।
Read More : खनन माफियाओं पर गिरी पुलिस की गाज, 9 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, 8 गिरफ्तार
कोटा का गौरवशाली इतिहास बयां करती दिखे लाइब्रेरी, ऐसा प्लान करें तैयार
जनसुनवाई से पहले मंत्री धारीवाल ने स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इसकी शुरुआत स्टेशन स्थित नगर निगम की ऐतिहासिक लाइब्रेरी से की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्ति व सैलानी कोटा में प्रवेश स्टेशन से ही करते हैं। ऐसे में यह लाइब्रेरी कोटा का गौरवशाली व ऐतिहासिक स्वरूप बयां करती नजर आए, ऐसा प्लान तैयार करें। मौके पर आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया से चर्चा कर, भवन के सौंदर्यीकरण का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
Read More : दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों के समर्थन में कोटा की सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
इसके बाद एमबीएस अस्पताल व जेके लोन अस्पताल में निर्माणाधीन ओपीडी ब्लॉक का भी अवलोकन किया। उन्होंने शहीद स्मारक व आर्मी एरिया के बीच में किसी भी स्थान पर पीस मेमोरियल का प्लान तैयार कर बताने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह में अंडरपास का कार्य पूर्ण गति के साथ पूरा किया जाने के निर्देश दिए।