COVID-19: 7 दिन से हर रोज देशभर में 3 लाख से ज्यादा मरीज ठीक, 4.01 लाख नए पॉजिटिव मिले आज

कोटा. पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर का कोहराम तबाही मचा रहा है। बीते तीन दिन से देश में हर दिन लगातार 4 लाख के पार नए संक्रमित दर्ज किए जा रहे है। पिछले 24 घेंटों में देशभर से 4.01 लाख मरीज सामने आए है। इस बीच देश में रिकॉर्ड 4 हजार 187 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

READ MORE: राजस्थान : कोरोना से 24 घंटे में 164 लोगों की मौत, 18231 नए पॉजिटिव

अब तक के कुल संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनीवार सुबह जारी जानकारी में बताया कि बीते दिन में कोरोना महामारी के 4 लाख 1 हजार 78 नए मामले सामने आए है। इस के साथ ही कोरोना संक्रमण का शिकार हुए मरीजों की संख्या 2 करोड़ 18 लाख 92 हजार 676 पहुंच चुकी है। इस दौरान देश में 4 हजार 187 मरीजों ने कोरोन संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल 2 लाख 38 हजार 270 मरीज कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके है।

3 लाख से ज्यादा मरीज हो रहे स्वस्थ
इस बीच एक राहत की खबर यह भी है कि देश में बिते कुछ समय से प्रतिदिन 3 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ भी हो रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ो के मुताबिक शुक्रवार को देश में 3 लाख 18 हजार 609 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी और स्वस्थ हुए। जिन्हें मिलाकर देश में कुल 1 करोड़ 79 लाख 30 हजार 960 मरीज कोरोना से जीत कर कोरोनामुक्त हो चुके है।

37 लाख के पार सक्रिय मरीज
साथ ही जानकारी में बताया कि इस दौरान देश में 78 हजार 282 एक्टिव मरीज मिले। जिस के साथ फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 37 लाख 23 हजार 446 हो चुकी है। साथ ही जारी जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर घटकर 81.90 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 17.01 फीसदी हो चुकी है। जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है।

READ MORE: सावधान! : कोरोना को दें चुके है मात, तो न बने पहलवान पहले करवा लें ये जांच

अब तक टीकाकरण और जांच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी जानकारी में बताया कि अब तक कुल 16 करोड़ 73 लाख 46 हजार 544 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जिस में 22 लाख 97 हजार 257 लोगों का टीकाकरण शुक्रवार को हुआ। साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद अनुसंधान ने बताया कि शुक्रवार को 22 लाख 97 हजार 257 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। इस के साथ ही देश में कुल 30 करोड़ 4 लाख 10 हजार 43 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!