ऑरेंज जोन में हाड़ौती : 3 दिन में 8 डिग्री गिरा पारा, शिमला-कशमीर को टक्कर दे रही कोटा की सर्दी
-कोटा के स्टेशन क्षेत्र में पारा 2 डिग्री पहुंचा
कोटा. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों को सर्द बना दिया है। ( Terrible Winter in kota ) ठंडी हवाओं ने हाड़कंपा दिया है। हाड़ौती ऑरेंज जोन में आ गई है। सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सर्द हवा के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शीतलहर के कारण धूप भी सर्दी से राहत नहीं दिला पा रही। स्टेशन क्षेत्र में पारा 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि, नए कोटा का पारा 5.3 डिग्री पर पहुंच गया। बीते तीन दिन में पारा 8 डिग्री गिरकर गिरा है। शुक्रवार को अधिकतम 20.2 डिग्री तथा न्यूनतम 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा। दृष्यता 1500 मीटर रही। कोटा शिमला सा सर्द हो गया है। शिमला में 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर मौसम विभाग के निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार कोटा संभाग में मौसम शुष्क रहेगा। 21 दिसम्बर से तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी।
Read More: OLX पर बिक रहा प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय कार्यालय, कीमत उड़ा देगी होश…
नशतर सी चुभती रही सर्द हवाएं
सुबह से ही शीतलहर का दौर जारी रहा। लोगों की दिनचर्या खासी प्रभावित रही। हालांकि सुबह 8.40 बजे धूप खिल चूकी थी। घडि़ की सुईयां बढ़ती गई लेकिन सर्द हवाओं के कारण तापमान नम ही रहा। दोपहर 12 बजे तेज धूप रही, तब लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली। सबसे ज्यादा परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हुई। ठंडी हवाओं के कारण लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। दिनभर सर्द हवाएं नश्तर सी चुभ रही। शाम ढलने के साथ ही सर्द हवाओं का जोर भी बढ़ गया। रात 7.30 बजे से ही बाजारों में दुकानें बंद होने लग गई। लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए।
सर्दी बढऩे का कारण
– हिमाचल में बर्फबारी हो रही है। इससे मैदानी इलाके सर्द हवाओं की जकड़ में आ गए।
– पिछले दिनों मावठ गिरी थी, बादल भी छाए । दिन में रात सा अंधेरा हुआ था।
– पश्चिमी विक्षोभ का भी असर बना था।