IAS_Result_2019: लोकसभा अध्यक्ष Om Birla की बेटी Anjali बनीं IAS, पहली बार में ही हासिल की सफलता

TISMedia@Kota. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से सांसद और लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला (Om Birla) की बेटी अंजलि बिरला (Anjali Birla) ने आईएएस बनने में सफलता हासिल की है। साक्षात्कार के बाद आयोग की ओर से जारी दूसरी सूची में उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर 67 वां स्थान हासिल किया है।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 927 पदों के लिए आयोजित किए गए सिविल सर्विसेज एग्जाम 2019 में अखिल भारतीय स्तर पर सिर्फ 829 परीक्षार्थी ही सफलता हासिल कर सके थे। आयोग ने साक्षात्कार के बाद सफल अभ्यार्थियों की दूसरी सूची 04 जनवरी 2021 को जारी की।
अंजलि ने हासिल किया 67 वां स्थान
संघ लोकसेवा आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 89 पदों के लिए चयनित अभ्यार्थियों की सूची आज जारी की। जिसमें से 73 सामान्य जाति, 14 ओबीसी, 01 ईडब्ल्यूएस और एक एससी कैटेगरी के अभ्यार्थी ने सफलता हासिल की है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला इस सूची में 67 वां स्थान हासिल करने में सफल हुई हैं।
राजनीति ने दिलाई सफलता
आईएएस बनने के बाद अंजलि खासी खुश हैं। #TIS_Media से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि पिता ओम बिरला को राजनीति के जरिए लोगों की सेवा करते हुए देख उनके मन में भी प्रशासनिक सेवा के जरिए लोगों की मदद का भाव जगा। पिता से प्रभावित होकर उन्होंने शुरुआती पढ़ाई विज्ञान से करने के बाद कला विषय चुना था। इतना ही नहीं सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए उन्होंने मेन्स का सब्जेक्ट भी पॉलिटिकल साइंस ही रखा। हालांकि उनके इस फैसले से घर के सभी सदस्यों को हैरानी हुई थी।
मां-बहन की मेहनत रंग लाई
अंजलि बिरला ने #TIS_Media से बात करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां डॉ. अमिता बिरला और बड़ी बहन आकांक्षा को देते हुए कहा कि “मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिल्ली जाने का फैसला किया। मैं अच्छी तरह पढ़ाई कर सकूं इसके लिए चिकित्सक मां ने दिल्ली में ही प्रतिनियुक्ति ले ली थी। इतना ही नहीं बड़ी बहन आकांक्षा भी मेरी मदद करने के लिए दिल्ली ही आ गई।“ “दोनों ने न सिर्फ मुझे पढ़ाया, बल्कि हर कदम पर मोटिवेट भी किया। साक्षात्कार के बाद जब पहली सूची में मेरा चयन नहीं हुआ तो सबसे ज्यादा दुख भी इन्हें ही हुआ और आज जब दूसरी सूची में मेरा चयन हुआ है तो सबसे ज्यादा खुशी भी इन्हें ही है।“

पहली बार में ही किया क्वालिफाई 
अंजलि ने बताया कि उन्होंने दो साल तक दिल्ली में रहकर कड़ी मेहनत की और पहली बार में ही भारतीय प्रशासनिक परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी की इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और कोटा स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि ओम बिरला की दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी आकांक्षा सीए हैं और छोटी बेटी अंजलि अब आईएएस है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!