अब घूसखोर ASI ने दी धमकी : एसीबी के हाथ नहीं आऊंगा, तूझे और तेरे बाप को मरवा दूंगा

6 दिन से फरार आरोपी एएसआई परिवादी को दे रहा जान से मारने की धमकी

-मामला रफा-दफा करने के लिए दलाल के मार्फत ली थी घूस

TISMedia@Kota. खाकी लगातार दागदार होती जा रही है। ( Rajasthan Police ) एसीपी रिश्वत में अस्मत मांग रहा है तो एएसआई घूस न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। आलम यह है कि घूसखोरी की शिकायत करने वाले को ‘खाकी’ से बचाने के लिए ‘खाकी’ की सुरक्षा में ही रखा गया है।

Read More : कोटा एसीबी का धमाका : शराब ठेकेदार से 10 हजार की रिश्वत लेते सीआई और कांस्टेबल को दबोचा

दलाल को ट्रैप होता देख थाने से भाग गया एएसआई
6 दिन पहले कोटा एसीबी ने इटावा के गैंता गांव में दबिश देकर सहायक पुलिस उप निरीक्षक के लिए 40 हजार की रिश्वत लेते दलाल को रंगे हाथ दबोचा था। ( Bribe Case ) ट्रैप कार्रवाई की भनक लगते ही इटावा थाने का आरोपी एएसआई रणवीर सिंह फरार हो गया था, जो अभी तक एसीबी के हत्थे नहीं चढ़ा। फरारी काट रहा एएसआई अब फरियादी व उसके पिता को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि फरियादी को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए कोटा आईजी को पत्र लिखा है। वहीं, प्रशासन भी सतर्क हो गया है और फरियादी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Read More : राजस्थानः रिश्वत में अस्मत मांगने वाला ACP बर्खास्त, विधानसभा में हुआ हंगामा

सत्यापन में सामने आया था आरोपी का गैंगस्टर शिवराज से संबंध

एसीबी की सत्यापन के दौरान एएसआई के गैंगस्टर शिवराजसिंह से संबंध होना सामने आया था। फरियादी विनिप योगी के खिलाफ दर्ज पुराने मामले को रफा-दफा करने के लिए इटावा थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक रणवीसिंह ने 3 लाख की मांग की थी। यह रकम नहीं देने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। जमानत होने पर विनिप एएसआई रणवीर से मिला तो उनसे अग्रिम जमानत के लिए 15 दिन का समय देने के लिए 40 हजार रुपए की मांग की और रुपए दलाल रामसिंह को देने को कहा। परिवाद ने इस मामले में एसीबी को परिवाद दिया। गोपनीय सत्यापन में घूस मांगने की पुुष्टि होने पर पिछले मंगलवार को ट्रेप का आयोजन किया गया। दलाल राम ङ्क्षसह को परिवादी के गेंता स्थित आवास पर 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा था। दलाल फिलहाल जेल में है। आरोपी निलंबित एएसआई रणवीर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!