NEET (UG) Exam 2021: 12 सितंबर को होगी परीक्षा, 13 जुलाई से स्टूडेंट्स कर सकेंगे आवेदन

परीक्षा देने के लिए नहीं भागना होगा दूसरे शहरों में, देश के 198 शहरों में होगा NEET EXAM

  • मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की एग्जाम डेट की घोषणा
  • प्रधान ने ट्वीट कर दी परीक्षा की जानकारी, परीक्षा केंद्रों की बढ़ेगी संख्या 

TISMedia@Kota. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने ट्वीट के जरिए राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा NEET (UG) Exam 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी। देश भर के चिकित्सा महाविद्यालयों में दाखिलों के लिए होने वाली यह परीक्षा देश के 198 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जुलाई को शाम 5 बजे शुरु हो जाएगी। 

Read More: KotaCoaching: कोरोना के कहर से कराह रही शिक्षा नगरी, एक लाख लोगों की छिनी रोजी रोटी

धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की है कि NEET (UG) की परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी। प्रधान ने ट्वीट कर नीट परीक्षा की तारीखों (NEET Exam Date) का एलान किया। एचआरडी मिनिस्टर धर्मेद्र प्रधान ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि नीट (यूजी) 2021 देश भर में 12 सितंबर, 2021 को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया कल शाम 5 बजे से एनटीए (National Testing Agency) की वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी।

Read More: Kota Coaching : अल्ट्रा वॉयलेट तकनीक से सैनेटाइज होंगे क्लासरूम, बच्चों की सुरक्षा होगी हाईटेक

बढ़ाए परीक्षा केंद्र 
प्रधान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि परीक्षा के दौरान ‘सामाजिक दूरी, मास्क और सैनेटाइजेशन जैसे सभी कोरोना मापदंडों को सुनिश्चित किया जाएगा। कोविड गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित हो सके इसलिए इस बार एक साथ 198 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि पिछले साल 155 में परीक्षा आयोजित की गई थी। शहरों के साथ-साथ परीक्षा केंदों की संख्या भी लगभग डेढ़ गुनी कर दी जाएगी। साल 2020 में नीट परीक्षा 3,862 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!