DU : दूसरी कट ऑफ के तहत 9 हजार से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरी कट ऑफ के तहत पहले दिन हुए दाखिले के लिए 9700 से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। उनका कहना है कि सोमवार को पहले दिन दाखिले में कुल 9785 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। जिनमें से 2580 के दाखिले को मंजूरी मिली है।
उन्होंने बताया कि दो हजार से ज्यादा छात्रों ने फीस जमा करा दी है। गौरतलब है कि डीयू में दूसरी कट ऑफ के तहत दाखिले की शुरुआत सोमवार 19 अक्तूबर से शुरू हुई है, जो कि 21 अक्तूबर शाम पांच बजे तक चलेगी। विश्वविद्यालय ने पिछले शनिवार को दूसरी कट ऑफ सूची जारी की थी। पहली कट ऑफ सूची के तहत लगभग 50 फीसदी सीटें भर चुकी हैं।
24 अक्तूबर को जारी हो सकती है तीसरी कट ऑफ लिस्ट
वहीं, विश्वविद्यालय की तरफ से 24 अक्तूबर को तीसरी कट ऑफ सूची जारी की जा सकती है। तीसरी कटऑफ के लिए दाखिले की शुरुआत 26 अक्तूबर से होगी। बताया जा रहा है कि तीसरी कटऑफ के तहत कई पाठ्यक्रमों के लिए कट ऑफ काफी ज्यादा और कई के लिए कम जा सकती है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कट-ऑफ सूची के तहत 34, 800 से ज्यादा छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला लिया है। पहली कट-ऑफ लिस्ट 10 अक्तूबर को जारी की गई थी।