NTA ने जारी की JEE-Main मार्च 2021 की Answer-Key, 22 मार्च तक ऐसे दर्ज कर सकते है ऑब्जेक्शन

TISMedia@Education. IIT-JEE Main March Session 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपनी अधिकृत वेबसाइट पर जेईई-मेन मार्च सेशन एग्जाम के लिए आंसर की जारी कर दी है। इस एग्जाम में उपस्थित हुए सभी अभ्यर्थी एनटीए की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थियों को आंसर की डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगिन करना होगा।

6 लाख से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
मिडिया रिपोर्ट्स और एनटीए के तहत दी जानकारी के अनुसार जेईई मेन परीक्षा के लिए करीब 619638 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें 579759 अभ्यर्थियों ने एग्जाम की भाषा अंग्रेजी और 19497 अभ्यर्थियों ने भाषा हिंदी चयनित करी वहीं 20382 अभ्यर्थियों ने स्थानीय भाषा का बिकल्प चुना।

READ MORE: राजस्थान की 8वीं बोर्ड परीक्षा मई में होगी आयोजित

ऐसे कर सकते है आंसर की डाउनलोड
आंसर की डाउनलोड करने के लिए अधिकृत वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर जेईई-मेन मार्च 2021 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें। यहां मांगी गई जानकारी भरकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते है।

आपत्ति दर्ज कराने के लिए सिर्फ कल तक का है मोका
एनटीए कि ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशेन के मुताबिक अभ्यर्थी 22 मार्च की दोपहर 1बजे तक करा सकते है आपत्ति दर्ज और 3 बजे तक भर सकेंगे फीस। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन / ऑफलाइन और चालान माध्यम से भी फीस जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशेन देंखे।

READ MORE: रेलवे ने निकाली 480 पदों पर बिना एग्जाम के भर्ती, पढ़िए कैसे कर सकते है आवेदन

ऐसे करें ऑब्जेक्शन दर्ज
इस के लिए अभ्यर्थियों को अधिकृत वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर ‘आंसर की’ लिस्ट पर क्लिक करना होगा। गलत प्रश्न को सिलेक्ट करें और उस से संबंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड करें। इस के बाद फीस जमा कर के भेज दें। फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट करवा के अपने पास जरूर रख लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!