कोटा में मौत बनकर टूटा कोरोना, 24 घंटे में 13 की मौत, 1116 नए पॉजिटिव मिले

राजस्थान में भी बेकाबू हुआ कोरोना, 10,514 नए पॉजिटिव मिले, टूटे सारे रिकॉर्ड

कोटा. कोटा में रविवार को कोरोना मौत बनकर टूटा। महज 24 घंटों में 13 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। जबकि 36 घंटे कर्फ्यू लगने के बावजूद कोरोना संक्रमण पर लगाम लगना तो दूर नए 1116 नए पॉजिटिव मिलने से अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए। कोटा ही नहीं पूरे राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट गए। महज 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 10,514 नए पॉजिटिव मिले। जबकि 42 लोगों की मौत हो गई। 

Read More: #Exams_Postponed: NTA का बड़ा फैसला, JEE Main April Session की परीक्षाएं हुई स्थगित  

हालात बेहद भयावह 
राजस्थान के प्रमुख महानगरों में रविवार को कोरोना के भयावह आंकड़े सामने आए। सबसे ज्यादा बुरे हालात राजधानी जयपुर के थे। रविवार को जयपुर में 1963 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री के गृह जनपद जोधपुर के हालात भी रविवार को बेहद बुरे रहे। कोरोना ने जोधपुर में अब तक के सारे  रिकॉर्ड तोड़ डाले। रविवार को यहां 1695 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं हाड़ौती की बात करें तो कोटा के बाद बूंदी भी रविवार को कोरोना की गिरफ्त में फंस गया। यहां 350, बारां में 112 और झालावाड़ में 111 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया।

Read More: बेकाबू कोरोना मचा रहा तबाही: एक दिन में रिकॉर्ड 2.61 लाख नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 18 लाख के पार  

हर जिले के हाल बुरे
जयपुर, जोधपुर और कोटा ही नहीं राजस्थान के बाकी शहरों के हालात भी रविवार को बेहद खराब रहे। उदयपुर में 1001 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं भीलवाड़ा में 550 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि अलवर में 546 नए पॉजिटिव मिले और 2 व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया। बीकानेर में भी तीन मौत के साथ 330 नए पॉजिटिव मिले। सवाई माधोपुर में 86, सीकर में 197, सिरोही में 107, टोंक में 102, राजसमंद में 155, प्रतापगढ़ में 37, पाली में 92, नागौर में 101, करौली में 97, झुंझनू में 99, जालौर में 68, हनुमानगढ़ में 150, गंगानगर में 150, डूंगरपुर में 201, धौलपुर में 127, दौसा में 187, चुरु में 108, चित्तौड़गढ़ में 95, बीकानेर में 330, भरतपुर में 88, बाड़मेर में 53, बांसवाड़ा में 47 और अजमेर में 350 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!