REET Exam 2021 : टल सकती है परीक्षा, 3 दिन में होगा फैसला

जयपुर. रीट परीक्षा 2021 की तैयारी कर रहे लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। परीक्षा की तारीख टल सकती है! फिलहाल अभी रीट की तारीख 25 अप्रेल ही निर्धारित की है। भगवान महावीर जयंती के दिन परीक्षा आयोजन के विरोध में प्रदेशभर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग हरकत में आया। आयोग ने सरकार को 25 अप्रेल के दिन रीट परीक्षा नहीं करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कमेटी गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी हैं। यह कमेटी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के निर्देशों का विधिक और व्यावहारिक पहलुओं को देखकर महावीर जयंती के दिन परीक्षा करवाने या अन्य तारीखों में करवाने को लेकर रिपोर्ट तैयार कर सीएम को सौंपेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री स्तर पर ही इस संबंध में फैसला होगा।

Read More : हत्या: दिन दहाड़े शराब कारोबारी को गोलियों से भूना, मौके पर ही तोड़ा दम

26 मार्च को होगा फैसला
कमेटी को रिपोर्ट तैयार करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। ऐसे में 26 मार्च को रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि सरकार रीट परीक्षा भगवान महावीर जयंती के दिन ही करवाएगी या आगे खिसका कर अन्य तारीख में करवाएगी।

Watch More: हिस्ट्रीशीटर की हत्या से दहला कोटा, घर के बाहर मारी गोली 

जैन समाज कर रहा विरोध
25 अप्रेल को भगवान महावीर जयंती के दिन रीट परीक्षा के आयोजन का जैन समाज शुरू से ही विरोध कर रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में धरना-प्रदर्शन कर परीक्षा तिथि बदलने की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं समाज के लोगों ने जयपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों का कहना है कि जैन समाज के सबसे बड़े पर्व पर आज तक कभी कोई परीक्षा तिथि नहीं रखी गई है। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश रहता है। इसके बावजूद सरकार इसी दिन परीक्षा करवाकर समाज के बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। जैन धर्म के लाखों श्रद्धालु युवाओं व शिक्षकों की भावनाएं आहत हो रही है। अन्य छात्र संगठन भी परीक्षा तिथि को लेकर विरोध कर रहे हैं। विधानसभा में भी भाजपा विधायकों ने रीट परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग उठाई थी।

Read More : Kota : ट्रैक्टरों से भरा ट्रेलर पुलिया से 100 फीट नीचे नाले में गिरा

असमंजस की स्थिति
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मंगलवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य को पत्र भेज रीट परीक्षा को महावीर जयंती के दिन नहीं करवाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में जब तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं आती तब तक रीट की तारीखों को लेकर असमंजस बन गया है।

16.40 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने किया आवेदन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने कहा था कि 25 अप्रेल को ही रीट परीक्षा होगी। इससे पहले और बाद में कोई भी रविवार परीक्षा के लिए खाली नहीं है। मई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं आयोजित होंगी। जबकि जून में भी रीट के लिए कोई रविवार खाली नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में बोर्ड के पास परीक्षा तिथि में बदलाव करने का कोई अन्य विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा में 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Read More : अश्लील वीडियो देखते हैं! तो इस लिस्ट में हो सकता है आपका भी नाम..

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!