13 राज्यों के हजारों लोग हुए हनीट्रेप का शिकार, पढ़ लीजिए यह खबर कहीं इनमें आप भी तो नहीं

सावधानः अश्लील चैट और वीडियो कॉल कर डालेगी आपको कंगाल, कोटा पुलिस ने दबोचा गिरोह

  • कोटा पुलिस ने दबोचा हनी ट्रेप गिरोह, देश के हर राज्य में बनाया लोगों को शिकार 
  • लड़कियों के फर्जी नाम से सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर शिकार तलाशता है गिरोह

कोटा.  खूबसूरत चेहरे और शानदार प्रोफाइल देखकर सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठने का लालच आपको खासा भारी पड़ सकता है। सेक्स चैट की कमजोर नश को पकड़ ठगों का गिरोह पहले तो आपसे दोस्ता गांठता है और जब आप इनके शिकंजे में फंस जाते हैं तो फिर ब्लैकमेलिंग कर आपकी जेब ही नहीं बैंक खाते तक खाली कर देता है। यकीन न आए तो मंगलवार को कोटा पुलिस के हत्थे चढ़े ठगों की पूरी कहानी सुन लें।

Read More: नहीं देखे होंगे ऐसे ठग, 14 बैंकों के 86 खातों से पलक झपकते ही पार कर डाले 25 लाख 

कोटा पुलिस ने मंगलवार को देश के 14 नामचीन बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने वाले 3 ठगों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान इन ठगों ने ठगी की ऐसी कहानी बयां की कि अच्छे-अच्छे बदमाशों को पानी पिलाने वाली पुलिस तक सन्न रह गई। ठगों ने कोटा पुलिस को बताया कि उनका धंधा देश के 24  राज्यों में फैला है, लेकिन देश का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है जहां उन्होंने सेक्स से सने वीडियो और चैट परोसकर मर्दों को नहीं ठगा।

Watch More: नहीं देखी होगी शराब की ऐसी तस्करी, पुलिस भी हो गई भैरंट 

मर्दों को ऐसे बनाते हैं शिकार 
एसपी सिटी कोटा विकास पाठक ने बताया कि महाठग सिर्फ बैंकों को ही चूना नहीं लगाते थे, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए देश भर के अय्याश मर्दों को हनीट्रेप के जाल में भी फंसा लेते थे। पुलिस की गिरफ्त में फंसे ठगों ने बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो अपलोड करने वाली घरेलू और कामकाजी महिलाओं के फोटो उनके एकाउंट से चुराकर पहले उनकी एडिटिंग करते और फिर उन्हें उत्तेजक तस्वीरों और वीडियो में तब्दील कर असल पहचान से मिलता जुलता फर्जी एकाउंट बनाते। इसके बाद रात में फर्जी वीडियो बनाकर सेक्स चेट करने के लिए लोगों को इनवाइट करते।

Watch More: छोरी तुझसे 10 दिन पहले कर दिया था मरेंगे… 

अश्लील चैट कर फंसाते जाल में 
ठगों ने बताया कि सोशल मीडिया पर उत्तेजक फोटो और वीडियो देखकर अय्याश किस्म के मर्द खुद चैटिंग करने लगते। इन मर्दों को अपने जाल में फंसता देख पहले तो उन्हें फोन पर बात करने के लिए उकसाया जाता और एक बार जब किसी मर्द ने अपना नंबर दे दिया तो फिर उससे वीडियो चैट पर आने के लिए कहा जाता। इस दौरान पोर्न फिल्मों के वीडियो दिखाकर उनके साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली जाती। इतना ही नहीं गैंग की इस बात पर पूरी नजर होती थी कि जो लोग अपनी धन दौलत की सोशल मीडिया एकाउंट पर खुली नुमाइश करते रहते हैं उन्हें खास तौर पर हनीट्रेप का शिकार बनाया जाए।

Read More: जानिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सेहत का हाल, हो गए थे कोरोना के शिकार 

फिर होता ब्लैकमेलिंग का सिलसिला
पुलिस पूछताछ में ठगों ने बताया कि जब एक बार शिकार फंस जाता तो फिर उसके घर परिवार की डिटेल खंगाली जाती। पूरी जानकारी मिलने के बाद उसे डराया-धमकाया जाता कि उसकी अश्लील चैट और वीडियो कांफ्रेस उसके घर वालों को दिखा देंगे। इतने पर भी बात न बनती तो गैंग के लोग ठगी के जाल में फंसे लोगों के वीडियो चैट और बातचीत को को सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने की धमकी देते। जब तक लोगों को पता चलता कि वह हनीट्रेप के शिकार हो गए हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती।

Watch More: भगवान किसी भी मां को न दिखाए कलयुगी बेटे की ऐसी करतूत 

लाखों की करते डील
हनीट्रेप का शिकार हुए लोगों के वीडियो और फोटो सार्वजनिक न करने के लिए यह गैंग उनके जाल में फंसे लोगों से लाखों रुपए मांगते। फिर जैसे तैसे रुपए निकालने की कोशिश करते। एक बार कैश मिलने के बाद यह उस आदमी के बैंक एकाउंट की भी डिटेल हासिल कर लेते थे और उसके बाद होता था असल खेल… यानि पूरा का पूरा खाता खाली। इस पूरे खेल को अंजाम देने के लिए यह गैंग कई राज्यों की मोबाइल सिम, पेटीएम एकाउंट और यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करते।

Watch More: कभी देखा है ऐसा घूसखोर सिपाही, खुलेआम मांग रहा था इतनी बड़ी घूस  

इन राज्यों के लोगों को बनाया शिकार
एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गैंग के लोगों ने अश्लील चैट और वीडियो कॉलिंग के जरिए राजस्थान, हरियाणा, उड़ीसा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु, बिहार, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में बेसुमार लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। जिन बैंक खातों में इन लोगों ने लेन देन किया था, कोटा पुलिस अब उन्हें सीज करवाने में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!