खबर फिल्मी है: बंटी बबली और गदर का बनेगा सीक्वल, फिर शुरू हुई ऑस्कर की दौड़

TISMedia@कोटा. फिल्मिस्तान से कई रोचक खबरें आ रही हैं। पहली बड़ी खबर तो यही है कि एक बार फिर हिंदुस्तान की कोई फिल्म ऑस्कर एवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई है। जबकि दूसरी खबर सीक्वल से जुड़ी हुई है। फिल्मी पंडित बता रहे हैं कि फिल्मिस्तान में बड़े जोर-शोर से बंटी-बबली और गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल बनाने की तैयारी चल रही है। आखिर माजरा क्या है जानते हैं #TIS_FIlmistan से…!

बंटी और बबली 2 का ट्रेलर लांच करेंगे सलमान
बंटी और बबली तो आपको याद ही होंगे… वही जो आगरे का ताजमहल तक बेच खाते हैं…! जी हां, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की सुपर-डुपर जोड़ी वाली इस फिल्म का अब सीक्वल बन रहा है। फिल्मिस्तान का नामचीन प्रोडक्शन हाउस यशराज मूवीज फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल बना रहे हैं। खबर यह है कि फिल्म लगभग बनकर तैयार है। जिसमें सैफ अली खान ने अभिषेक बच्चन को रिप्लेस कर दिया है। हालांकि अपोजिट लीड रोल में रानी मुखर्जी अपनी जगह बचाने में कामियाब रही हैं। सैफ-रानी की जोड़ी का इस बार साथ देंगे सिद्धांत चतुवेर्दी। फिल्मी पंडितों की मानें तो बंटी और बबली 2 का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। खबर तो यह भी है कि इस ट्रेलर को दबंग सलमान खान रिलीज करेंगे।

READ MORE: ओटीटी के बाद अब बड़े पर्दे पर उतरेगा “बिग बुल”

देओल फैमिली के सीक्वल में जुटे अनिल शर्मा
फिल्मिस्तान से दूसरी बड़ी खबर यह आ रही है कि सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर तारा सिंह और शकीना की मुहब्बत गुलजार होगी। अब यह मत कहना कि कौन तारा सिंह और शकीना। अरे भाई वही अपने हैंडपंप उखाड़ने वाले गदर एक प्रेम कथा के हीरो सनी देओल। फिल्मी पंडितों के हवाले से खबरचियों को मिली जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार अनिल शर्मा अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ का सीक्वल बनाने की तैयारी में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का प्लॉट रेडी है। जबकि स्क्रिप्ट पर जोर शोर से काम चल रहा है। लेकिन, पेच यह है कि अनिल शर्मा इस सीक्वल के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं। यह सही वक्त कब आएगा यह तो हमारे फिल्मी पंडित ही जानें, लेकिन चर्चा है कि गदर के इस सीक्वल में सनी देओल और अमीषा पटेल ही मुख्य भूमिका में होंगे। अनिल शर्मा फिलहाल देओल खानदान की तीन पीढ़ियों को एक साथ रुपहले पर्दे पर लाने में जुटे हैं। वह पारिवारिक रिश्तों में पगी अपने-2 का सीक्वल बनाने में व्यस्त हैं। इस फिल्म में धर्मेंद्र, उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और पोते करण देओल एक साथ दिखाई देंगे।

READ MORE: History Of The Day 19 मार्च: अंत और आरंभ का दिन

प्रियंका की द व्हाइट टाइगर ऑस्कर के लिए नॉमिनेट
अब आखिर में एक और बड़ी खबर। खबर यह है कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की फिल्म द व्हाइट टाइगर ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो गयी है। बड़ी बात यह है कि यह फिल्म सिल्वर स्क्रीन के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लेक्स पर रिलीज हुई थी। अब देखना यह होगा कि प्रियंका की ऑस्कर रन कहां जाकर खत्म होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!