TIS_Filmistan: NCPCR ने ‘बॉम्बे बेगम्स’ को भेजा नोटिस, आखिर क्या थी वजह
कोटा. वीमेन सेंट्रिक वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ अंतरराष्ट्रीय महिमा दिवस के दिन यानी 8 मार्च को रिलीज हुई थी। एनसीपीसीआर के नोटिस के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की यह सीरीज विवादों में चल रही है। इस सीरीज में बच्चों का अनुचित तरिके से चित्रण करने का आरोप लगाया गया है। बाल आयोग को शिकायत मिली है कि सीरीज में 13 साल की बच्ची को ड्रग्स लेते दिखाया गया है। इस के चलते राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण ने इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग रोकने की मांग की है।
यह सीन्स है विवाद का कारण
आपको बता दें कि जिन सीन्स को लेकर के आपत्ती जताई जा रही है, उनमें स्कूल की लड़कियों को दिखाया गया है। यह सभी सीन्स एक्ट्रेस ‘आध्या आनंद’ के है। आध्या आनंद सीरीज में पूजा भट्ट की बेटी ‘शाय’ का किरदार अदा कर रही है। 13 साल की शाय स्कूल में लड़कियों को अपनी बॉडी के बारे में बात करते और तस्वीरें खींचते देखती है। ऐसे ही इस के बाद शाय तस्वीर बनाते हुए रानियों के शरीर के बारे में बात करती नजर आ रही है। इन सीन्स के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। इन सीन्स पर लोग आपत्ति जता रहे है। इन के अलावा एक सीन में शाय (आध्या आनंद) प्लाबिता बोरठाकुर के किरदार से सिगरेट लेकर खुद स्मोक करती है। ऐसे ही शाय को एक पार्टी में शराब पीने के बाद ड्रग्स लेते दिखाया गया है। वहीं कुछ और भी सीन्स है जिनमें नाबालिगों को कैजुअल सेक्स करते दिखाया गया है।
इन सीन्स को लेकर शिकायत में दर्ज करवाया गया कि इस तरह के कंटेंट से युवाओं और स्कूली बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। साथ ही बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण के मामले भी ज्यादा सामने आते हैं। इस के साथ ही फिल्म की जल्द से जल्द स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। इन सीन्स के चलते सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी लोगों ने इसके खिलाफ एक्शन की मांग की।
READ MORE: TIS_Filmistan: आर. माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट‘ के ट्रेलर ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम
एनसीपीसीआर ने भेजा नेटफ्लिक्स को नोटिस
एनसीपीसीआर (NCPCR ) बाल अधिकारों के संरक्षण को लेकर सक्रिय है। वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम’ में बच्चों के कथित अनुचित चित्रण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आयोग ने कहा कि इस प्रकार की सामग्री न केवल युवा दिमाग को प्रदूषित करेगी, बल्कि इसके परिणामस्वरूप बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण को भी बढ़ावा दे सकती है। आयोग ने नेटफ्लिक्स को भेजे अपने नोटिस में कहा है, “नेटफ्लिक्स को बच्चों के संबंध में या बच्चों के लिए किसी भी सामग्री को स्ट्रीम करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. आपको इस मामले को देखने के लिए आदेश दिया जाता है और तुरंत इस सीरीज की स्ट्रीमिंग रोक दी जाए और 24 घंटों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो आयोग को सीपीसीआर अधिनियम, 2005 की धारा 14 के प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई के लिए बाध्य किया जाएगा.”
कुछ ऐसी है कहानी
बात करें कहानी की तो वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ में पांच महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जो अलग अलग आयु और वर्ग की है। इन में 13 साल की स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची से लेकर 49 साल की बैंक की सीईओ तक को दिखाया गया है। सीरीज में महिलाएं अपनी इच्छा, नैतिकता, व्यक्तिगत संकटों और कमजोरियों से जूझती है। कहानी में वर्कप्लेस में होने वाले यौन उत्पीड़न के संवेदनशील मुद्दे, समलैंगिक संबंध, बेवफाई, लिव-इन रेलशनशिप, यौन उत्पीड़न, प्रेग्नेंसी, मेनोपॉज सहित कई दूसरे मुद्दे भी उठाए गए हैं।
कहानी कुछ ऐसी है कि एक दिन रानी (पूजा भट्ट) की गाड़ी से लिली के बेटे का एक्सीडेंट हो जाता है। लिली के बेटे की हालत थोड़ी क्रिटिकल हो जाती है। रानी मामला सेटल करने की कोशिश करती है। लेकिन लिली को बदले में सिर्फ पैसा नहीं बल्कि इज़्ज़त भी चाहिए। वहीं दूसरी ओर फातिमा की कहानी दिखाते है।
फातिमा करियर में अपनी छाप छोड़ना चाहती है, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ कमिटमेंट हैं। आएशा रानी की कंपनी में ही काम करती है और कॉर्पोरेट लैडर चढ़ना चाहती है। लेकिन इस ‘शॉट टू सक्सेस’ के लिए क्या कुछ करना होगा, उन सब से अनजान है। किस तरह यह पांच औरतें इस पेट्रिआर्कल सोसायटी से लड़ते हुए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अपनी छाप छोड़ पाती हैं, यही सीरीज की कहानी है।
READ MORE: सैम मानेकशॉ के जन्म दिन पर रिलीज किया बायॉपिक ‘SAM बहादुर‘ का टाइटल
एक्टिंग की जा रही पसंद
सभी कलाकारों ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। सीरीज के मुख्य किरदार के रूप में पूजा भट्ट की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी एक्टिंग को देख यह नहीं लगता की उन्होंने काफी समय बाद पर्दे पर वपसी की है। सीरीज में महिलाएं अपनी परेशानियों से गुजरती है ओर अपनी समस्याओं का समाधान खुद ही निकालती है। सीरीज के अंत में किसी पुरुष को उनकी समस्याएं सुलझाते नहीं दिखाया गया है।
READ MORE: TIS_Filmistan: ‘RRR’ First Look, अजय देवगन की फिल्म ‘RRR’ का मोशन पोस्टर किया बर्थडे पर रिलीज
अलंकृता श्रीवास्तव ने कीया निर्देशन
इस वेब सीरीज की राइटर और डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव है। अलंकृता नें‘ लिप्स्टिक अंडर माय बुर्का’ और ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ जैसी फिल्मों का भी राइटिंग और डायरेक्शन कर चुकी है।