TIS_Filmistan: आर. माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट’ के ट्रेलर ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम

कोटा. बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन की मच अवेटेड फिल्म ‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज के बाद ही सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा। आर माधवन के फैंस ‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट’ के ट्रेलर को पसंद कर ही रहे है साथ ही शाहरूख खान के फैंस को भी यह ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है। आपको बता दें की ट्रेलर में शाहरूख खान भी नजर आ रहे है।

माधवन निभा रहे है नंबी नारायणन का किरदार
‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट’ फिल्म में आर माधवन साइंटिस्ट नम्बि नारायणन के किरदार को अदा कर रहे है। गौरतलब है कि इस फिल्म में माधवन ना सिर्फ बतौर अभिनेता नजर आएंगे, बल्की इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। ऐसे में यह फिल्म आर माधवन के लिए भी काफी खास हो जाती है।

READ MORE: TIS_Filmistan: ‘RRR’ First Look, अजय देवगन की फिल्म ‘RRR’ का मोशन पोस्टर किया बर्थडे पर रिलीज

फैंस का दिल जीत रहे माधवन
पौने तीन मिनट के इस ट्रेलर को फैंस और दर्शक जमकर पसंद कर रहे है। अपने किरदार को बखूबी निभाने वाले माधवन हमेशा की तरह अपने इस किरदार में जच रहे है ओर फैंस को पसंद आ रहे है। फिल्मी पंडित की माने तो यह मधवन के फिल्मी करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म साबित होगी।

‘जीरो’ के बाद अब नजर आएंगे शाहरूख
शाहरूख खान के फैंस भी इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे है। ट्रेलर की शुरुआत में शाहरूख खान एक शो में माधवन से कुछ सवाल जवाब करते नजर आ रहे है। इस फिल्म में शाहरूख खान बतौर पत्रकार नजर आएंगे। आपको याद दिला दें कि 2018 में रिलीज फिल्म ‘जीरो’ के बाद से अब तक नहीं आए है शाहरूख खान बड़े पर्दे पर नजर। शाहरूख के फैंस के लिए उनका ‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट’ में नजर आना किसी सौगात से कम नहीं।

READ MORE: TIS_Filmistan: इमरान और अमिताभ के ‘चेहरे’ पर पड़ा कोरोना का साया

छह भाषाओं में होगी रिलीज
आपको बता दें कि ‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट’ को आर माधवन ने लिखा भी है और प्रोड्यूस भी किया है। छह भाषाओं (अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़) में रिलीज होगी आर माधवन की यह फिल्म।

WATCH VIDEO: Rocketry | HINDI Trailer | R. Madhavan, Simran Bagga

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!