भीषण अग्निकांड: आग का गोला बनी वोल्वो बस, 3 लोग जिंदा जले, 12 से ज्यादा की हालत नाजुक

जयपुर. जयपुर में दिल्ली रोड पर शुक्रवार सुबह बेहद खौफनाक मंजर सामने आया। यहां दिल्ली से जयपुर आ रही वोल्वो बस पर 11 हजार केवी का तार टूटकर गिर गया। थोड़ी ही देर में लग्जरी बस आग का गोला बन गई। बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई। कुछ समय में आता उससे पहले ही एक महिला सहित तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि, एक दर्जन से अधिक सवारियों को गंभीर हालत में निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

Read More: किसानों ने घेरी राजधानी, दिल्ली के बॉर्डर सील, पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प

प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि सुबह वोल्वो बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी। तभी अचरोल क्षेत्र के पास सड़क पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त पड़ा था। जिसे क्रेन की मदद से हटाया जा रहा था। इसी बीच बस वहां से गुजरी लेकिन सड़क पर जगह नहीं होने से बस चालक ने बस को पीछे लेते हुए कच्ची सड़क पर उतरा। तभी बस बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे 11 हजार केवी का तार टूटकर बस पर जा गिरा और पलक-झपकते ही बस आग का गोला बन गई।

Read More: कोटा के इसरो वैज्ञानिक अनुज सोरल का निधन, मिशन मंगलयान में धरती से अंतरिक्ष तक थी बड़ी भूमिका

पुलिस व विद्युत टीम के पहुंचने से पहले ही हो गई 3 जनों की मौत
पुलिस व बिजली निगम की टीम जब तक पहुंच पाती तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। उसके बाद बस में लगी आग को काबू करने के लिए आमेर और जयपुर से दमकलें पहुंची। दो एंबुलेंस की मदद से झुलसे और घायल लोगों को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि झुलसे लोगों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर है।

Read More: खाकी को दागदार करने वाला भ्रष्ट एएसआई को 3 साल की जेल, 50 हजार का जुर्माना

खौफनाक था मंजर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा बेहद खौफनाक था। हादसे में मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि बस में कितने यात्री सवार थे। लेकिन, बस में सवारियों की संख्या अच्छी खासी बताई जा रही है। गंभीर रूप से झुलसे लोगों में तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है, लेकिन अभी तक मृतकों व घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!