NTA EMRS Recruitment 2021: TGT / PGT से लेकर Principal के 3479 पदों पर भर्ती

कोटा. NTA EMRS Recruitment 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी और ट्राइबल अफेयर्स मंत्रालय ने देशभर के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में टीजीटी, पीजीटी, वाइज़ प्रिंसिपल, प्रिंसिपल के 3479 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इस के लिए अभ्यर्थियों को 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़िए।

कुल पद – 3479

राज्य/केंद्रशासित प्रदेश प्रिंसिपल वाइस प्रिंसिपल पीजीटी टीजीटी
आंध्र प्रदेश 14 06 00 97
छत्तीसगढ़ 37 19 135 323
गुजरात 17 02 24 118
हिमाचल प्रदेश 01 00 06 01
झारखंड 08 08 132 60
जम्मू-कश्मीर 02 00 00 12
मध्यप्रदेश 32 32 625 590
महाराष्ट्र 16 08 28 164
मणिपुर 00 02 08 20
मिजोरम 00 03 02 05
ओडिशा 15 11 12 106
राजस्थान 16 11 102 187
सिक्किम 02 02 17 23
तेलंगाना 11 06 77 168
त्रिपुरा 01 03 36 18
उत्तर प्रदेश 02 02 37 38
उत्तराखंड 01 01 03 04

READ MORE: NHAI Recruitment 2021: यहां 2 लाख रुपए मिलेगी सैलेरी, अभी करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता
सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं और कार्य अनुभव अलग-अलग तय किया गया है। इस की पूरी जानकारी के लए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देंखे

आयु सीमा
टीजीटी – अभ्यर्थी की आयु 30 अप्रैल 2021 तक 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पीजीटी – अभ्यर्थी की आयु 30 अप्रैल 2021 तक 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वाइज़ प्रिंसिपल – अभ्यर्थी की आयु 30 अप्रैल 2021 तक 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
प्रिंसिपल – अभ्यर्थी की आयु 30 अप्रैल 2021 तक 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छुट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया
– लिखित परीक्षा -160 अंक (टीजीटी में 180 अंक)
– पर्सनल टेस्ट / साक्षात्कार – 40 अंक (टीजीटी के लिए अनिवार्य नहीं)

एग्जाम पैटर्न
परीक्षा का मोड : परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में होगी।
भाषा का माध्यम : परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोंनो भाषा में होगी।
प्रश्नों के प्रकार : परीक्षा में 160 बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। (टीजीटी में 180)
समय अवधि : परीक्षा 3 घंटे की होगी।
मार्किंग पैटर्न : प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर 25 प्रतिशत अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

READ MORE: डिजिटल शिक्षा के साथ जुड़कर कीजिए रोजगार का विकास, पाइए तनख्वाह 32 हजार

सिलेबस
प्रिंसिपल पदों के लिए
जनरल इंग्लिश – 10 प्रश्न
जनरल हिंदी – 10 प्रश्न
जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स – 10 प्रश्न
लॉजिकल रिज़निंग – 10 प्रश्न
कंप्यूटर लिटरेसी – 10 प्रश्न
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड टेस्ट – 10 प्रश्न
एकेडमिक – 30 प्रश्न
एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस – 70 प्रश्न

वाइज़-प्रिंसिपल
जनरल इंग्लिश – 10 प्रश्न
जनरल हिंदी – 10 प्रश्न
जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स – 10 प्रश्न
लॉजिकल रिज़निंग – 10 प्रश्न
कंप्यूटर लिटरेसी – 10 प्रश्न
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड टेस्ट – 10 प्रश्न
एकेडमिक – 60 प्रश्न
एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस – 40 प्रश्न

पीजीटी
जनरल इंग्लिश – 10 प्रश्न
जनरल हिंदी – 10 प्रश्न
जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स – 10 प्रश्न
एनालिटिकल एबिलिटी – 15 प्रश्न
न्यूमेरिकल एबिलिटी – 10 प्रश्न
कंप्यूटर लिटरेसी – 05 प्रश्न
टीचिंग एप्टीट्यूड टेस्ट – 20 प्रश्न
सब्जेक्ट नॉलेज – 80

READ MORE: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: कर लो तैयारी, 8 अप्रैल को कोटा में होगा फिटनेस टेस्ट

टीजीटी
जनरल इंग्लिश – 10 प्रश्न
जनरल हिंदी – 10 प्रश्न
जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स – 10 प्रश्न
एनालिटिकल एबिलिटी – 15 प्रश्न
न्यूमेरिकल एबिलिटी – 10 प्रश्न
कंप्यूटर लिटरेसी – 05 प्रश्न
टीचिंग एप्टीट्यूड टेस्ट / पेडागॉजी – 20 प्रश्न
सब्जेक्ट नॉलेज – 100

आवेदन शुल्क
प्रिंसिपल और वाइज़ प्रिंसिपल पदों के लिए – 2000/- रु
टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए – 1500/- रु
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – निःशुल्क

वेतन
प्रिंसिपल – पे मेट्रिक्स लेवल 12 – 78800/- रु से 209200/- रु तक
वाइज़ प्रिंसिपल – पे मेट्रिक्स लेवल 10 – 56100/- रु से 177500/- रु तक
पोस्ट ग्रेजुएट टिचर्स (पीजीटी) – पे मेट्रिक्स लेवल 8 – 47600/- रु से 151100/- रु तक
ट्रेंड ग्रेजुएट टिचर्स (टीजीटी) – पे मेट्रिक्स लेवल 7 – 44900/- रु से 142400/- रु तक

READ MORE: ये है सीबीआई का एसपी, दसवीं पास करके ही बन गया आईपीएस

ऐसे कर सकते है आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 01 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है। इसके लिए अधिकृत वेबसाइट https://recruitment.nta.nic.in/WebinfoEMRSRecruitment पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रेल 2021 है।

EMRS Recruitment 2021 की ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!