रिलायबल इंस्टीट्यूट हुआ एक साल का, कोरोना काल के बाद शुरू हुई क्लास रूम कोचिंग
कोटा. रिलायबल इंस्टीट्यूट का पहला स्थापना दिवस सोमवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। इलेक्ट्रोनिक कॉम्प्लेक्स रोड नं.1 स्थित रिलायबल टॉवर में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। कार्यक्रम में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीनियर वाइस प्रसीडेंट सीआर चौधरी मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर रिलायबल टीम एवं अतिथियों ने स्थापना दिवस का पोस्टर का विमोचन भी किया।
पढ़ाई शुरू, छात्रों में उत्साह
इस मौके पर सीआर चौधरी ने कहा कि टीम रिलायबल ने हर समय स्टूडेंट का साथ दिया है और विगत एक वर्ष में यह बात साबित हो चुकी है। लॉकडाउन के समय जब क्लासरूम कोचिंग बंद हो गई तो फेकल्टीज ने ऑनलाइन पढ़ाया और स्टूडेंट्स की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी। यह मेहनत ही है कि आज कोचिंग शुरू होने के साथ ही स्टूडेंट्स फिर से लौटने लगे हैं। आगे भी इसी उत्साह और ऊर्जा के साथ स्टूडेंट्स के साथ जुड़े रहें और उनकी समस्याओं का समाधान करते रहें।
शिक्षकों दी प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में एचओडी मैथ्स आयुष गोयल सर, एचओडी फीजिक्स चन्द्रशेखर सर व व एचओडी कैमेस्ट्री चांदीप सिंघल सर ने भी सम्बोधित किया और बेहतर परिणामों के साथ श्रेष्ठ शिक्षण देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि रिलायबल इंस्टीट्यूट पर क्लासरूम कोचिंग शुरू हो गई है और कोविड नियमों के अनुरूप स्टूडेंट्स को पढ़ाया जा रहा है। कार्यक्रम में फेकल्टीज ने प्रस्तुतियां भी दी। प्रस्तुतियों में एकल गायन, मिमिक्रि, डांस और गायन शामिल रहा।