कोटा में हाहाकार : कोरोना से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, गांव में दहशत

कोटा. कोटा जिले के मोड़क कस्बे में कोरोना ने कोहराम मचा दिया। हंसता-खेलता परिवार संक्रमण की भेंट चढ़ गया और देखते ही देखते पूरा परिवार खत्म हो गया। कस्बे में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की कोरोना से मौत हो गई। क्षेत्र में भय का माहौल बन गया। वैष्णव ब्राह्मण सेवा संस्थान के अध्यक्ष बनवारी वैष्णव, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम वैष्णव, सचिव अरविंद वैष्णव ने राज्य सरकार से मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री कोष से आर्थिक मदद की मांग की है। ताकि, पीडि़त परिवार को आर्थिक सहयोग मिल सके।

Read More : राजस्थान में कोहराम : कोरोना से 24 घंटे में 161 मरीजों की मौत, 17,532 नए पॉजिटिव

अध्यक्ष बनवारी ने बताया कि मोड़क में वैष्णव बैरागी समाज के गुलाबचंद वैष्णव का परिवार कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया। परिवार में 25 दिसंबर 2020 को बड़ा पुत्र सुनील वैष्णव की कोरोना से मौत हो गई। इसके बाद 16 अप्रेल 2021 को उनकी माता प्रभुबाई, 27 अप्रेल को पत्नी दयावती, 2 मई को देवचंद छोटा भाई, 3 मई को मंजू वैष्णव छोटे पुत्र की वधु, 4 मई को गुलाब चंद वैष्णव की मौत हो गई। अब परिवार में छोटा पुत्र अनिल, उसकी भाभी, दो छोटे बच्चे ही बचे हैं। इनमें से अनिल भी कोरोना पॉजिटिव है।

Read More : कोटा में कार की टक्कर से ट्रैक्टर के हुए 4 टुकड़े, 4 घायल, 2 की हालत नाजुक

शहर में 3 चिकित्सक पॉजिटिव
शहर से लेकर गांव तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। गांवों से भी लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। शहर में तीन डॉक्टर्स पॉजिटिव मिले हैं। नयापुरा पुराने बस स्टैण्ड से 33 जने, संजय नगर बस स्टैण्ड, स्टेशन व बोरखेड़ा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव मिले हैं। गांवों में आईसीआईसी बैंक कनवास से एक जना, सीमल्या, दीगोद, मोरपा से एक-एक जना व अरण्डखेड़ा पीएचसी से एक महिला डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!