टंकी पर चढ़े मां-बेटे: एक जमीन विवाद की सुनवाई न होने पर गुस्से में उठाया ये कदम, एक घंटे समझाइश के बाद उतरे नीचे

TISMedia@कोटा. शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में आज एक महिला अपने 13 साल के बेटे को लेकर जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गई। एक प्रोपर्टी विवाद को लेकर कार्रवाई नहीं होने पर मां-बेटे ने गुस्से में ये कदम उठाया। पानी की टंकी पर दोनों को चढ़ा देख इलाके में सनसनी फैल गई। और मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिर मां-बेटे से समझाइश की। अधिकारी फोन के जरिए मां बेटे से समझाइश की कोशिश कर रहे थे। लेकिन महिला नहीं मानी। लगभग 1 घण्टे तक दोनो टंकी पर ही चढ़े रहे। इस दौरान 4 थानों की पुलिस और निगम की रेस्क्यू टीम महिला को नीचे उतारने का प्रयास करती रही। आखिर में टंकी पर चढ़कर स्थानीय पार्षद ने महिला को समझा-बुझा कर दोनो को सकुशल नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले गई।

READ MORE: व्यापारी पर दिनदहाड़े फायरिंग का मामला: एक और आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद

ये था पूरा मामला
आपको बता दें कि पानी की टंकी पर चढ़ी महिला रुखसार, केशवपुरा निवासी योगेश बादल की दूसरी पत्नी है। योगेश के पहली पत्नी से दो बेटे है। जानकारी के मुताबिक योगेश बादल का पुश्तेनी जमीन के बंटवारे को लेकर अपने दो भाइयों के साथ विवाद चल रहा है। योगेश ने आरोप लगाया कि विवाद के मामले में कैथूनीपोल थाने में शिकायत दी थी। आज वह अपनी पत्नी के साथ महावीर नगर थाने में शिकायत देने गए थे। लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद रुखसार मरने की बात कहकर 13 साल के बेटे के साथ घर से निकली थी। फिर तलवंडी के जाट हॉस्टल के सामने जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गई। जलदाय विभाग की मानें तो महिला दो ताले तोड़कर ऊपर गई थी।

READ MORE: Covid-19 Update: देशभर में 60,753 नए संक्रमित मिले, 97,743 मरीजों ने दी कोरोना को मात

जानकारी के अनुसार महिला 16 जून को कैथूनिपोल थाने में शिकयात देने गई थी। जहां सुनवाई के लिए महिला को 17 जून को थाने बुलाया था लेकिन उस दिन महिला नहीं पहुंची। पुलिस ने जानकारी दी कि महिला का इस तरह पानी की टंकी पर चढ़ना आपराधिक कृत्य है और इसमें जो भी उचित कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!