ताथेड़ के पास हाइवे पर अज्ञात वाहन ने मारी कार को टक्कर, कार सवार पिता की मौत और बेटा घायल

TISMedia@कोटा. रविवार को शहर के कैथून थाना क्षेत्र में ताथेड़ के पास हाइवे पर एक कार को अज्ञान वाहन ने टक्कर मार दी। कार सवार कोटा निवासी पिता-पुत्र इस दुर्घटना में गम्भीर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए कोटा निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया।
READ MORE: Covid-19 Update: देश में बीते दिन 1 लाख 636 नए पॉजिटिव मिले, 2427 संक्रमितों की मौत
पिता की मौत, बेटा गम्भीर
जानकारी के मुताबिक बता दें कि तलवंडी निवासी हजारीलाल मीणा (65) और बेटा आशुतोष मीणा रविवार सुबह सीमल्या थाना क्षेत्र के गांव भंवरा से कोटा की ओर आ रहे थे। रास्ते में ताथेड़ के पास हाइवे के घुमाव पर उनकी कार को पिछे से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण कार सड़क के किनारे लगी लोहे की रैलिंग में घस गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मदद कर उन्हें उपचार के लिए तलवंडी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद पिता हजारीलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आशुतोष की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिसकी जांच ताथेड़ पुलिस कर रही है।