राजस्थान में कोहराम : 24 घंटे में 169 लोगों को मौत की नींद सुला गया कोरोना
मंगलवार को राज्य में मिले 16080 नए पॉजिटिव
जयपुर. राजस्थान में कोरोना तमाम कोशिशों के बाद भी काबू में नहीं आ रहा। संक्रमण दर भले ही स्थिर बनी हुई लेकिन मौतों का आंकड़ा हर दिन डरा रहा है। मंगलवार को राज्य में 169 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि,16080 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7,89,274 पहुंच गया है। अब तक 5,994 मरीजों की सांसें थम चुकी हैं। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 57 मौतें राजधानी जयपुर में हुई है। इन सबके बीच 13198 लोग ठीक हुए हैं।
Read More : फोन की घंटी बजते ही बैठ जाता है सीएम का दिल, 13 महीनों से उड़ी रातों की नींद
कहां कितने मिले पॉजिटिव
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 505, अलवर से 705, बांसवाड़ा से 94, बारां से 123, बाड़मेर से 397, भरतपुर से 688, भीलवाड़ा से 166, बीकानेर से 256, बूंदी से 109, चित्तौडगढ़़ से 375, चूरू से 213, दौसा से 402, धौलपुर से 41, डूंगरपुर से 360, गंगानगर से 508, हनुमानगढ़ से 120, जयपुर से 3613 मरीज सामने आए हैं। वहीं, जैसलमेर से 860, जालौर से 30, झालावाड़ से 214, झुंझुनू से 427, जोधपुर से 1303, करौली से 180, कोटा से 740, नागौर से 275, पाली से 327, प्रतापगढ़ से 65, राजसमंद से 412, सवाईमाधोपुर से 167, सीकर से 478, सिरोही से 255, टोंक से 170 और उदयपुर से 1506 पॉजिटिव मामले आए।
Read More : लॉकडाउन में तस्करी : झालावाड़ पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ का गांजा, 2 तस्करों को दबोचा
कहां कितने मरीजों की मौत
अजमेर में 6, अलवर में 7, बारां में 1, बाड़मेर में 8, भरतपुर में 7, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 8, चित्तौडगढ़़ में 2, दौसा में 1, डूंगरपुर में 2, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 2, जयपुर में 57, जैसलमेर में 1, झालावाड़ में 4, झुंझुनू में 3, जोधपुर में 18, करौली में 2, कोटा में 7, नागौर में 2, पाली में 3, सीकर में 6, सिरोही में 1, टोंक में 2, उदयपुर में 14 लोगों की मौत हो गई है।
Read More : अब लोकसभा अध्यक्ष गांव-गांव में तैयार करेंगे कोरोना योद्धा सैनिक
एंटीजन टेस्ट को मिली मंजूरी
राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने अब एंटीजन टेस्ट करवाने को मंजूरी दे दी है, ये टेस्ट डोर टू डोर सर्वे के दौरान करवाए जाएंगे, ताकि लक्षण दिखने वाले मरीज की हाथों-हाथ जांच करवाकर उसका इलाज शुरू किया जा सके।