Kota Police के लिए कोविड केयर सेंटर शुरू, ऑक्सीजन से लेकर भोजन तक की व्यवस्था करेगा ALLEN

कोविड सेंटर में लगाए गत्ते के पलंग, झेल सकते हैं 500 किलो वजन

कोटा. कोटा पुलिस के जवानों की मदद के लिए मंगलवार को कोटा ग्रामीण पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है। जिसका शुभारंभ आइजी रविदत्त गौड़ ने किया। इस अवसर पर कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के वाइस प्रसीडेंट सीआर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर प्रवीण जैन, कोटा ग्रामीण पारस जैन, कोटा मुख्यालय राजेश मील सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सहयोग से शुरू हुए कोविड केयर सेंटर में एक अनूठा प्रयोग भी किया गया। यहां एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से पुलिसकर्मियों के लिए गत्ते के पलंग लगाए गए हैं। इस संबंध में एलन के वाइस प्रसीडेंट सीआर चौधरी ने बताया कि यहां भूतल पर तीन कमरों में छह तथा एक हॉल में 4 बेड लगाए गए हैं। इसके अलावा प्रथम व द्वितीय तल पर भी करीब दस बेड लगाए गए हैं।

Read More : महामारी में कालाबाजारी : 1200 का ऑक्सीजन रेगुलेटर 5000 में बेचा, ड्रग विभाग ने मुनाफाखोर को दबोचा

500 किलो वजन झेल सकते हैं गत्ते के पलंग
ये बेड पूरी तरह से गत्ते से बने हैं, जिन्हें आसानी से असेम्बल किया जा सकता है। 5 मिनट से कम समय में बेड असेम्बल हो जाते हैं। सामान्य गत्ते से निर्मित यह बेड 500 किलो तक वजन झेल सकते हैं। इसकी लम्बाई 6 फीट तथा चौड़ाई ढाई फीट है। इन बेड का फायदा यह है कि इन्हें आसानी से ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। हल्के होने के कारण कम लोगों द्वारा उठाया जा सकता है। लागत कम होने के कारण कोविड केयर सेंटर्स और अस्पतालों में बड़ी संख्या में भी काम लिए जा सकते हैं। सैनेटाइजर फ्रेंडली है और असानी से इनफेक्टेड नहीं होते।

Read More : फोन की घंटी बजते ही बैठ जाता है सीएम का दिल, 13 महीनों से उड़ी रातों की नींद

ऑक्सीजन से लेकर भोजन तक की व्यवस्था करेगा एलन
रेंज स्तरीय इस कोविड केयर सेंटर में पुलिस द्वारा चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही हर बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखा गया है। इमरजेंसी सेवाओं के लिए ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर भी रखे गए हैं। यहां एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी द्वारा कोविड केयर और आइसोलेशन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। यहां की सफाई का ध्यान भी एलन स्वच्छता ब्रिगेड रखेगी।

Read More : लॉकडाउन में तस्करी : झालावाड़ पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ का गांजा, 2 तस्करों को दबोचा

मानवता के लिए प्रयास
एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से सेवा प्रकल्प हाथ में लिए गए हैं। कोटा में आमजन के लिए कोविड केयर सेंटर शुरू करने के बाद अब फ्रंटलाइन वॉरियर के लिए भी प्रयास शुरू किया है। हमारा प्रयास है कि इन लोगों को भी जल्द उपचार की सुविधा मिल सके तथा शीध्र स्वस्थ होने में हम सहयोगी बन सकें। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि कोविड केयर सेंटर्स के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए बेड्स मंगवाए गए हैं। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!