उपखंड स्तर पर भी कोरोना मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं, चिकित्सक निलम्बित
जिला कलक्टर ने विधायकों के साथ बैठक कर चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार की दी जानकारी

कोटा. जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि जिले में ब्लॉक स्तर पर भी कोविड संक्रमित रोगियों के इलाज की सुविधाओं में विस्तार के लिए चिकित्सा उपकरण जिला मुख्यालय से भिजवाए गए हैं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इन सुविधाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमित रोगियों को स्थानीय स्तर पर समय पर इलाज मिल पाएगा और इलाज में अनावश्यक देरी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय पर 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 20 ऑक्सीजन बेड तथा स्टॉफ की नीति निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक पर उपखंड अधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोविड केयर सेंटर शुरू कर संक्रमितों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। आवश्यकता पड़ने पर जरुरी संसाधन उपखंड की आवश्यकता को देखते हुए समय-समय पर भिजवाए जाएंगे। उन्होंने ग्राम पंचायतों में किए जा रहे घर-घर सर्वे के साथ-साथ आवश्यक दवाओं का वितरण समय पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय पर चिकित्सा उपकरण मिलने से नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी। विधायक गण ने पीएम केयर्स फंड से प्राप्त वेन्टीलेटर्स को शीघ्र स्थापित करने एवं ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता बढ़ाने का भी सुझाव दिया।
यह भी पढ़ेंः दो करोड़ लोगों ने दी कोरोना संक्रमण को मात, स्वस्थ होकर लौटे घर
विधायकों के साथ की बैठक
जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा एवं लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के साथ बैठक कर कोविड संक्रमण की रोकथाम और इसके इलाज से जुड़े संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया कि वे संबंधित चिकित्सालयों के लिए बजट की उपलब्धता के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आवश्यक सहयोग के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विधायक गण को आश्वस्त किया कि सभी ब्लॉक पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी और विधायक गण द्वारा उपलब्ध कराए गए बजट का समय पर उपयोग कर आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक संसाधनों की खरीद कर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने विधायक निधि से कोविड अस्पतालों के लिए उपलब्ध बजट से एंबुलेंस एवं अन्य चिकित्सीय उपकरणों की खरीदी करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में विधायक मदन दिलावर ने सुझाव दिया कि बड़े कस्बों में स्थित चिकित्सा केंद्र में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता एवं रिक्त पदों पर कार्मिकों की नियुक्ति शीघ्र कराई जाए। विधायक संदीप शर्मा ने मेडिकल कॉलेज में जिले भर से आने वाले रोगियों को भर्ती कर समय पर इलाज शुरु करने के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने की बात कहीं। विधायक कल्पना देवी ने कोविड के इलाज और एंबुलेंस के लिए चिकित्सा संस्थानों के लिए विधायक निधि से स्वीकृत की गई राशि के शीघ्र उपयोग करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ेंः ईदगाहः वो कहानी जो आज भी मन को झकझोरती है… पढ़िए हामिद का किस्सा
सभी रिक्त पद शीघ्र भरेंगे
सीएमएचओ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सीएचओ की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। शीघ्र ही जिले में सभी रिक्त पदों पर सीएचओ की नियुक्तियां हो जाएंगी। इससे जिले में कोविड के इलाज के लिए आवश्यक मानवीय संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे और कोई पद रिक्त नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि कोविड के संक्रमण की रोकथाम और इसके इलाज में सीएचओ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और कोविड संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित हो सकेगी।
यह भी पढ़ेंः समाज की सच्चाई… कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
चिकित्सक निलम्बित
जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कोविड-19 केयर सेंटर कोटा विश्वविद्यालय से बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित चल रहे दन्त चिकित्सक डॉ. मयंक जैन को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन के दौरान इनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी खैराबाद, कोटा रहेगा।