मुंबई का ड्रग माफिया पुलिस रिमांड में उगलेगा चौंकाने वाले राज
कोर्ट ने आरोपी दानिश चिकना को 5 दिन के रिमांड पर सौंपा
कोटा. ड्रग माफिया दानिश चिकना उर्फ फैंटम को पुलिस ने शनिवार सुबह कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने मामले की जांच को लेकर कोर्ट से आरोपी का रिमांड मांगा, जिस पर कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में दानिश का अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद से कनेक्शन होना सामने नहीं आया है। फिलहाल आरोपी से ड्रग नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Read More : प्रेमी के साथ भागी नाबालिग तो हुआ बाल विवाह का खुलासा, पति और प्रेमी के खिलाफ पोक्सो में मुकदमा दर्ज
5 दिन में मिलेंगे कई सवालों के जवाब
आरकेपुरम थाना एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी दानिश को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। 7 अप्रेल को फिर से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिमांड अवधि में आरोपी से ड्रग नेटवर्क, कोटा में किसके पास वह आया था, किसे चरस सप्लाई करने जा रहा था, आरोपी के साथ गाड़ी में वह व्यक्ति कौन था जो पुलिस को देखकर भाग गया। सहित अन्य सवालों के जवाब तलाश किए जाएंगे। वहीं, अन्य जांच एजेंसियां भी आरोपी दानिश से पूछताछ में जुटी है। शाम तक ही कुछ पता चल पाएगा।
Read More : कोटा में कोरोना ने जयपुर को भी पछाड़ा, 24 घंटे में रिकॉर्ड 195 पॉजिटिव, 2 की मौत
दाऊद से कनेक्शन पर बोलने से कतरा रही पुलिस
दानिश का मुम्बई में ड्रग का कारोबार है। उसके अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद से कनेक्शन की बात सामने आई है। हालांकि कि कोटा पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की। पुलिस अधिकारी मामले को लेकर काफी सावधानी बरत रहे हैं। वहीं, दानिश की मुंबई में खुद की गैंग होने की भी जानकारी मिली रही है। फिलहाल पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है। मुंबई से अभी तक कोई भी अधिकारी पूछताछ के लिए नहीं आए है। अभी राजस्थान पुलिस ही पूछताछ कर रही है। वरिष्ठ अधिकारी ही मामले की जांच कर रहे हैं।
Read More : TIS_Filmistan: आर. माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट’ के ट्रेलर ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम
अनंतपुरा पुलिस ने गुरुवार शाम को झालावाड़ रोड पर फोरलेन पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकवाकर तलाशी ली थी। कार चालक पुलिस को देखकर भाग गया। कार में दानिश बैठा हुआ था। तलाशी में उसके पास से 160 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पुलिस ने थाने लाकर उसकी कुंडली खंगाली तो दानिश के आपराधिक रेकॉर्ड का पता चला। उसके खिलाफ मुम्बई पुलिस व नारकोटिक्स ब्यूरों में कई मामले दर्ज हैं। दानिश फरारी काटता हुआ कोटा आया था और यहां से कहीं चरस सप्लाई करने जाते वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया।