राजस्थान : कोरोना निगल गया 155 लोगों की जिंदगी, संक्रमण बेकाबू
प्रदेश में शुक्रवार को मिले 17155 पॉजिटिव
जयपुर. राजस्थान में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है। हर दिन न केवल संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है बल्कि मौतों का आंकड़ा भी रफ्तार पकड़े हुए है। प्रदेश में शुक्रवार को 17,155 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, 155 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक्टिव केसों का आंकड़ा भी पौने दो लाख के पार पहुंच गया है। राज्य में आज एक्टिव केस 1.76 लाख हो गए हैं। वहीं रिकवरी रेट करीब 70 प्रतिशत से नीचे आ गई है। आज रिकवरी रेट 69.77 प्रतिशत दर्ज की गई है।
Read More : खाकी को सलाम : आपकी जिंदगी बचाने को मौत से जंग लड़ रही ‘कोटा पुलिस’, 600 जवान संक्रमित, 2 शहीद
जयपुर और जोधपुर में सर्वाधिक मौतें
कोरोना राजधानी जयपुर और जोधपुर में जमकर कहर बरपा रहा है। इन दोनों जिलों में पॉजिटिव व मौतों का आंकड़ा राजस्थान के 33 जिलों में से सबसे ज्यादा है। जयपुर में 3616 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि 40 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं, मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में आज 2339 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि 38 लोगों की मौत हो गई। जोधपुर में अप्रेल माह में मौत का आंकड़ा सवा चार सौ के पार पहुंच गया है।
कोटा में 762 पॉजिटिव और 4 मौत
कोटा में संक्रमण दर कुछ हद तक गिरी है। शुक्रवार को जिले में 762 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि, 4 लोगों की मौत हो गई। लेकिन, इन सबके बीच एक अच्छी खबर भी है। आज 1279 कोविड मरीज ठीक हो गए हैं। शहर के सभी कोविड अस्पतालों में बेड्स फुल हो चुके हैं। नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा। निजी के अलावा सरकारी अस्पतालों में भी जो मरीज भर्ती है उनके परिजनों को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
Read More : हाइवे पर दौड़ती कार बनी आग का गोला, युवक ने कूद कर बचाई जान
कहां कितने मिले पॉजिटिव
अजमेर में 580, अलवर में 1011, बांसवाड़ा में 105, बारां में 210, बाड़मेर 266, भरतपुर में 134, भीलवाड़ा में 555, बीकानेर में 612, बूंदी 154, चित्तौडगढ़़ में 441, चूरू 279, दौसा 288, धौलपुर में 211, डूंगरपुर में 264, गंगानगर में 204, हनुमानगढ़ में 305, जयपुर में 3616, जैसलमेर 256, जालौर में 226, झालावाड़ में 354, झुझुनूं में 222, जोधपुर 2339, करौली 184, कोटा 762, नागौर में 226, पाली में 293, प्रतापगढ़ 178, राजसमंद में 388, सवाई माधोपुर में 105, सीकर 858, सिरोही 103, टोंक 196, उदयपुर में 1221 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
Read More : कोरोना: एक दिन में रिकॉर्ड 3.86 लाख से ज्यादा नए पॉजिटिव, देशभर में 3498 की मौत
कहां कितनी मौतें
अजमेर में 3, अलवर में 6, बांसवाड़ा में 3, बारां में 1, बाड़मेर 2, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 7, बूंदी 3, चित्तौडगढ़़ में 1, चूरू 2, दौसा 2, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 3, जयपुर में 40, जालौर में 1, झालावाड़ में 2, झुझुनूं में 2, जोधपुर 38, कोटा 4, नागौर में 2, पाली में 1, प्रतापगढ़ 2, सीकर 5, सिरोही 3, टोंक 4, उदयपुर में 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई हैं।