Video : हाइवे पर दौड़ती कार बनी आग का गोला, युवक ने कूद कर बचाई जान

कोटा. जिले में शुक्रवार दोपहर को सड़क पर दौड़ती कार अचानक आग का गोला बन गई। कार से उठे धुएं को देख चालक को सामने मौत खड़ी नजर आई। रफ्तार धीमी होते ही युवक ने कार से कूदकर जान बचाई। चंद पलों में ही कार जलकर खाक हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग जमा हो गई। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कार की डिग्गी में गैस सिलेंडर रखा हुआ था। सिलेंडर फटने पर बड़ा हादसा हो सकता था।

Read More : हैवान : नकली रेमडेसिवीर की फैक्ट्री दबोची, 25 हजार में बेच रहे थे 1 इंजेक्शन

 

जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के वल्लभपुरा गांव निवासी बाबू खान कार से सुरेला गांव की ओर जा रहे थे। कोटा-श्योपुर हाइवे कार स्पीड से दौड़ रही थी, तभी अचानक कार से धुआं निकलने लगा। जिसे देख बाबू के हाथ-पैर फूल गए। स्पीड धीमी होते ही युवक ने कार से छलांग लगा दी। चंद कदम दूर ही गया था कि कार आग की लपटों से घिर गई। हवा का साथ पाकर आग और भड़क गई। देखते ही देखते कार शोले में तब्दील हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Read More : कोरोना: एक दिन में रिकॉर्ड 3.86 लाख से ज्यादा नए पॉजिटिव, देशभर में 3498 की मौत

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत दमलक को बुलाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायरमैन जितेंद्र पहाडिय़ा ने बताया कि कार की डिग्गी में गैस सिलेंडर रखा हुआ था। यदि सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आगजनी के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!