खड़ी ट्रेन के नीचे से निकल रही थी बुजुर्ग महिला, अचानक चल पड़ी ट्रेन और दो टुकड़ों में बंटा शरीर
भारी पड़ा शॉर्टकटः कोटा रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, मजदूरी करने जा रही थी महिला
TISMedia@Kota शार्टकट जानलेवा भी हो सकता है। खासतौर पर जब ट्रेक पर ट्रेन खड़ी हो और आप उसके नीचे से रेलवे लाइन क्रास करने की कोशिश कर रहे हों। शुक्रवार को कोटा रेलवे स्टेशन पर ऐसे ही एक शॉर्ट कट के चक्कर में बुजुर्ग महिला को अपनी जान गंवानी पड़ गई।
Read More: ACB: कोटा डेयरी के पूर्व चेयरमैन श्याम बाबू वर्मा और लेखाकार अखिलेश गिरफ्तार
दरअसल हुआ यूं कि कोटा जंक्शन पर खड़ी ट्रेन के नीचे से एक बुजुर्ग महिला रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रही थी। जैसे ही महिला पटरियों के बीच में पहुंची, अचानक ट्रेन चल पड़ी और ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौते पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ की। महिला की शिनाख्त कैलासपुरी निवासी गुलाब बाई (62) के रूप में हुई।
Read More: डाबी के पास पलटी बस, 3 साल की बच्ची की मौत, 7 लोग घायल
मजदूरी करने निकली थी घर से
जीआरपी एसआई गोपाल लाल ने बताया कि गुलाब बाई मजदूरी करती थी और रोज की तरह ही संजय नगर में काम करने के लिए घर से निकली थी। उस वक्त रेलवे ट्रैक पर सन्टिंग यार्ड की वाशिंग लाइन की तरफ जाने के लिए ट्रेन खड़ी हुई थी। गुलाब बाई ने ट्रेन के हटना का इंतजार किए बिना ही उसके नीचे से निकलकर रेलवे लाइन पार करने की कोशिश की। जैसे ही वह रेलवे लाइन के बीच में पहुंची अचानक ट्रेन चल पड़ी। गुलाब बाई के परिवार में पति और 3 बेटे है, जो स्टेशन के पास ही रहते है। जीआरपी ने परिजनों को सूचित कर शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया। जब यह लोग मोर्चरी पहुंचे तो पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।